रेत तस्करी : 1 करोड़ 44 लाख का माल जब्त - 7 गिरफ्तार, 6 फरार

रेत तस्करी : 1 करोड़ 44 लाख का माल जब्त - 7 गिरफ्तार, 6 फरार
  • 6 टिप्पर जब्त- 7 आरोपी गिरफ्तार
  • 6 फरार
  • 13 के खिलाफ अपराध दर्ज

डिजिटल डेस्क, वर्धा. जिले के धोत्रा चौरस्ता गांव में बीती रात साढ़े 12 बजे से 3 बजे तक नाकाबंदी के दौरान 6 टिप्पर रेत सहित जब्त कर लिए गए। इस दौरान 1 करोड़ 44 लाख 20 हजार रूपए का माल बरामद किया गया। कार्रवाई में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, 6 फरार बताए जा रहे हैं। कुल 13 के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि रेत की रॉयल्टी नहीं थी। घाट से रेत चुराने का मामला सामने आ गया। इस प्रकरण में पुलगांव के रेत तस्कर आशीष सावरकर, मुन्ना सिद्दीकी, संतोष पनपालिया सहित 13 के खिलाफ रेत चोरी का मामला दर्ज किया गया है।

हिंगणघाट तहसील की नदी पर रेत के कई घाट हैं। इन घाटों से रात में रेत चोरी कर तस्कर करोड़ों रूपए कमा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक अमोल लगड के दल ने बीते रात में नाकाबंदी की। इस ढाई घंटे की नाकाबंदी के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी। वायफल निवासी प्रशांत उमरे यह सांठगांठ कर रेत की चोरी करते हुए पाए गए।

वडनेर में भी दो गिरफ्तार

उधर वडनेर में ट्रैक्टर, ट्राली की मदद से अवैध रूप से रेत ढुलाई करते दो आरोपियों को वडनेर पुलिस ने गिरफ़्तार किया। उनके पास से 2 लाख 65 हजार रुपए का माल जब्त किया। कार्रवाई पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत तावरे ने की। जानकारी मिली की कान्होली निवासी संतोष नारायण ठाकरे (37) व पुलगांव निवासी आशिष सावरकर सावंगी रिठ थाटेश्वर से आजनसरा पगडंडी मार्ग पर घाट से अवैध रेत की ढुलाई कर रहे थे। जिससे पुलिस ने छापा मार कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया। उनके पास से एमएच 40 सी ए 0610 क्रमांक का टैक्टर जब्त किया गया।

Created On :   2 Jun 2023 7:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story