Wardha News: पुलिस ने रेत और वाहन समेत 55.15 लाख का माल किया जब्त

पुलिस ने रेत और वाहन समेत 55.15 लाख का माल किया जब्त
  • राजस्व विभाग व पुलगांव पुलिस ने की कार्रवाई
  • जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
  • माल ढोते हुए पकड़ाए आरोपी

Wardha News तहसील के खर्डा स्थित वर्धा नदी से रेत की चोरी करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने कडी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने ट्रैक्टर व रेत सहित 55 लाख 15 हजार रूपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई 8 नवंबर को की गई। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस अधीक्षक व पुलगांव पुलिस ने की है। देवली के राजस्व अधिकारी अक्षय लोणकर (30) को तहसील के खर्डा स्थित वर्धा नदी के तट से रेत की अवैध रूप से रेत चोरी किए जाने की जानकारी मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने छापा मारा था। इस दौरान इसापुर निवासी अनिकेत निखाडे (26),आंजी निवासी कुणाल कुडमे (22),आंजी निवासी अक्षय भांबेवार (25), अनिल गाडगे (35), प्रभाकर नवारे (42), तनय ढोणे (23) सभी अंदोरी निवासी को गिरफ्तार किया जबकि अंदोरी निवासी रवि पारिसे फरार हो गया।

इस कार्रवाई में 14 लाख रूपए कीमत का एमएच 29-8604 क्रमांक का टिप्पर, बिना क्रमांक की 9 लाख रूपए कीमत की ट्रॉली, 7 लाख रूपए कीमत का एमएच 34 बीजी-1047 क्रमांक का ट्रैक्टर, 9 लाख रूपए कीमत की बिना क्रमांक की ट्राली, 9 लाख रूपए कीमत की ट्रॉली , 7 लाख रूपए कीमत का एमएच 32 टीसी- 0399 क्रमांक का ट्रैक्टर व 3 ब्रॉस 15 हजार रूपए कीमत की रेत ऐसा 55 लाख 15 हजार रूपए का माल जब्त किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अनुराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे के मार्गदर्शन में पुलगांव के उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल चव्हाण, देवली के थानेदार रवींद्र शिंदे, पुलगांव के फौजदार प्रेमराज अवचट, देवली के तहसीलदार समर्थ क्षिरसागर, एसडीपीआ दीपक जाधव, सुभाष गावड, उमेश बेले, देवली थाना के पुलिस कर्मचारी किशोर साखरे, मनोज नप्ते, कैलाश पेटकर व संदीप वाघमारे ने की है।


Created On :   9 Nov 2024 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story