वारदात: लिव इन पार्टनर ने ही दोस्त के साथ मिलकर चुराई दोपहिया

लिव इन पार्टनर ने ही दोस्त के साथ मिलकर चुराई दोपहिया
  • सेवाग्राम पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
  • लिव इन पार्टनर ने चुराई दोपहिया

डिजिटल डेस्क, वर्धा. पवनार के गणेश मंदिर परिसर मेंं खड़ी की दोपहिया लिव इन पार्टनर ने ही अपने दोस्त के साथ मिलकर चुरा ली। इस मामले में तीन माह बाद सेवाग्राम पुलिस थाना के अपराध अन्वेशन विभाग ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर दोपहिया जब्त की। बताया जाता है कि आरोपी को फरियादी के चरित्र पर संदेह था। वह दोपहिया लेकर किसी से मिलने जाती है इस बात से संतप्त आरोपी लिव इन पार्टनर ने मित्र के साथ मिलकर दोपहिया चोरी करने की बात कबूल की।


मिली जानकारी के अनुसार स्वागत कॉलोनी निवासी फरियादी दुर्गा रवींद्र पांडे यह अपने पहले पति प्रफुल शेंडे से अलग होकर रवींद्र पांडे के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही थी। दुर्गा ने 8 अगस्त को प्रफुल शेंडे (पहले पति) के मालकियत की स्कूटी नं एमएच 32 एटी 8921 से पवनार के गणेश मंदिर में गई थी। जब दर्शन कर वापस लौटी तो उन्हें स्कूटी दिखाई नहीं दी। स्कूटी चोरी होने की शिकायत सेवाग्राम पुलिस थाना में की गई थी।

सेवाग्राम पुलिस थाना के अपराध अन्वेशन विभाग ने जांच के दौरान आर्वी नाका वडार झोपड़पट्टी निवासी दशरथ कुराडे ने दोपहिया चुराने के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी ने चोरी की बात कबूल करते हुए रवींद्र पांडे ने ही नकली चाबी देकर गाड़ी चुराने को कहने की बात बतायी। जिससे पुलिस ने आरोपी दशरथ चंदू कुराडे, कारला चौक निवासी रवि उर्फ रवींद्र रमेश प्रसाद पंडित को गिरफ्तार कर दोपहिया जब्त की। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रमोद मकेश्वर के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर चकाटे के निर्देश के तहत पुलिस कर्मचारी हरिदास काकड, नायक पुलिस सिपाही गजानन कठाणे, पुलिस सिपाही पवन झाडे, अभय इंगले ने की।

Created On :   9 Dec 2023 7:39 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story