- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- छात्राएं रहीं अव्वल, विज्ञान संकाय...
सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा: छात्राएं रहीं अव्वल, विज्ञान संकाय में पूर्विशा सिंग और वाणिज्य में हिंदवी संगोटे प्रथम
- विज्ञान संकाय में पूर्विशा सिंग और वाणिज्य में हिंदवी संगोटे प्रथम
- जिले में भवन्स लायड विद्या निकेतन के अर्णव मोकलकर व अर्णवी सिंघम प्रथम
डिजिटल डेस्क, वर्धा/यवतमाल. सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 12वीं और 10 वीं के नतीजे सोमवार को ऑनलाइन घोषित हुए। वर्धा के भूगांव स्थित भवन्स लायड विद्या निकेतन कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय से पूर्वेशा सिंग ने 94 फीसदी अंक हासिल कर अव्वल रही। कामर्स संकाय में हिंदवी संगोटे ने 95 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम रही। इसी तरह यवतमाल में12वीं का परीक्षाफल 80 फीसदी रहा तो कक्षा 10वीं का परीक्षाफल 100 फीसदी रहा है।
विज्ञान संकाय में पूर्विशा सिंग और वाणिज्य में हिंदवी संगोटे प्रथम
भूगांव स्थित भवन्स लायड विद्या निकेतन कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित हुआ। जिस में विज्ञान संकाय से पूर्वेशा सिंग ने 94 फीसदी अंक हासिल कर अव्वल रही जबकि कामर्स संकाय में हिंदवी संगोटे ने 95 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम रही। सीबीएसई बोड ने सोमवार को कक्षा 12वीं व कक्षा 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा सिर्फ भूगांव स्थित भवन्स लायड्स विद्यानिकेतन में है। सीबीएसई 12वीं बोड में विज्ञान संकाय में आदिती साहू ने 91.60 फीसदी अंक हासिल कर द्वितीय स्थान रही। तथा ऋषभ जैन ने 91 फीसदी अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रहा। चौथे स्थान पर श्वेता दास रही उसने 90.20 फीसदी अंक हासिल किए। साथ ही कामर्स संकाय से अभिराम नांबियार 94.40 फीसदी अंक के साथ द्वितीय, तृतीय सौम्या जजोदिया ने 91.40 फीसदी अंक हासिल किए है। इस परीक्षा में भवन्स लायड विद्या निकेतन का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। सभी सफल छात्र-छात्राओ का प्राचार्या कीर्ति मिश्रा, मुख्याध्यापिका धनश्री बोरकर तथा समन्वयिका मनीषा धोटे ने अभिनंदन कर शुभकामनाए दिए।
सौख्य अतकरे ने हासिल किए 94 फीसदी अंक
वर्धा के रामनगर के गांधी सिटी पब्लिक स्कूल का सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत लगा है। इस परीक्षा में गांधी सिटी पब्लिक स्कूल के सौख्य अतकरे ने 94 फीसदी अंक हासिल कर शाला से प्रथम रहा। साथ ही रूग्वेद चौधरी 93 फीसदी अंक लेकर दूसरा और क्रिष्णा पटवा ने 90 फीसदी अंक हासिल कर तृतीय रहा। प्रेम सिंग ने 87 फीसदी अंक, ओम गुंडरे ने 86.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं। सभी सफल विद्यार्थियों का संस्था अध्यक्ष शंकर प्रसाद अग्निहोत्री, सचिव सचिन अग्निहोत्री, सहसचिव शिवकुमारी अग्निहोत्री, संचालिका पूजा अग्निहोत्री, प्राचार्या प्रिया मिश्रा सहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अभिनंदन किया है।
जिले में भवन्स लायड विद्या निकेतन के अर्णव मोकलकर व अर्णवी सिंघम प्रथम
सीबीएसई 10 वीं बोड पारीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित हुए। जिले में वर्धा समीप के भूगांव स्थित भवन्स लायड विद्या निकेतन के कक्षा 10वीं के छात्र अर्णव मोकलकर व अर्णवी सिंघम इन दोनों विद्यार्थियों ने 99 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम रहे। द्वितीय स्थान में युगांत बुटे ने 98.60 फीसदी अंक हासिल किए। तृतीय स्थान पर अर्कदीप नाग व रेवती पेठे ने 97.60 फीसदी अंक हासील किए। भवन्स लायड विद्या निकेतन के अलावा अलग अलग सीबीएसई के कक्षा 10 वी के परीक्षा परिणाम घोषित हुए है।
भवंस गिरधरदास मोहता विद्या मंदिर के 10 वीं के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
हिंगणघाट के स्थानीय भवंस गिरधरदास मोहता विद्या मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्रों ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी शत-प्रतिशत सी.बी.एस.ई. बोर्ड द्वारा घोषित वार्षिक परिणाम में अपना परचम फहराकर विद्यालय को गौरवान्वित किया हैं। सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा में 75 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिनमें सभी छात्र उत्तीर्ण हुए। 75 विद्यार्थियों में से 28 छात्र 90 फीसदी से अधिक अंक लेकर सफल रहे हैं। इन विद्यार्थियों में कृष्णा देशमुख प्रथम स्थान पर 98 फीसदी अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। उसी प्रकार अथर्व बुलनी ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और आस्था मुलकरवान ने 96.8 फीसदी अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों ने अव्वल आकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। केन्द्राध्यक्ष बसंत कुमार मोहता, शालेय व्यवस्थापन समिति की अध्यक्षा प्रेमलता मोहता, हिंगणघाट केंद्र डायरेक्टर डॉ. आशीष कुमार सरकार, सचिव ब्रजरतन भट्टड, एवं प्राचार्या धरती तमगिरे ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं । सभी छार्त्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकगणों एवं अभिभावकों को दिया है |
Created On :   14 May 2024 6:49 PM IST