- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- वर्धा जिले में पुलिस ने छेड़ा...
लगाम: वर्धा जिले में पुलिस ने छेड़ा अभियान, 10 रेत तस्करों से 1.33 करोड़ का माल जब्त
- रेत घाटों की नीलामी नहीं होने के कारण तस्करी बढ़ी
- नदी तटों पर रेत माफियाओं का नजर आ रहा राज
- पुलिस ने रेत माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोला
डिजिटल डेस्क, वर्धा। जिले मेंरेत घाटों की नीलामी नहीं होने के कारण रेत माफियाबड़े पैमाने पर रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी कर रहे हैं। अब जिले की लोकसभा सीट के लिए मतदान समाप्त होते ही पुलिस ने इन रेत माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके तहत 2 मई की रात में हिंगणघाट-कवड़घाट मार्ग पर नाकाबंदी कर चार टिप्पर से लाई जा रही काली रेत जब्त की। इस कार्रवाई अंतर्गत 1 करोड़ 33 लाख रुपए का माल पुलिस ने जब्त किया। वहीं 10 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। बीते दो दिनों में रेत अड्डों पर यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।
टिप्पर के माध्यम से बड़े पैमाने पर रेत ढुलाई होने की जानकारी हिंगणघाट पुलिस को मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने 2 मई की रात 10 बजे के दौरान हिंगणघाट वर्धा रोड पर कवड़घाट में नाकाबंदी की। उस वक्त टिप्पर क्रमांक एमएच 27 बी एक्स 6691, एमएच 27 डी जी 5770, एमएच 27 बी एक्स 6494 व दस पहियों वाला एमएच 29 बी डी 7982 क्रमांक का ट्रक आते दिखाई दिए। इसे पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसमें 35 ब्रास रेत पायी गई। इसमें से दो टिप्पर में प्रति 6-6 ब्रास, एक टिप्पर में 8 ब्रास व 10 पहिया ट्रक में 15 ब्रास काली रेत पायी गई। पुलिस ने रेत संदर्भ में पूछताछ करने पर बगैर रॉयल्टी चोरी करने की बात सामने आयी।
कार्रवाई में पुलिस ने रेत, वाहन व मोबाइल समेत 1 करोड़ 33 लाख 9 हजार रुपए का माल जब्त किया। इस दौरान अमरावती के कठोरा गांधी निवासी सैयद आसिफ सैयद साहब अली, सलीम वाहीद खां पठान, अमरावती के प्रवीण नगर निवासी उत्तमराव केने, राहठगांव निवासी कुणाल मनोहर घुले, तिवसा निवासी प्रतीक रमेश साबले को गिरफ्तार किया। परंतु नांदगांवपेठ निवासी मिलिंद मनोहर जवंजाल, राहटगांव निवासी सचिन निस्ताने, रघुनाथपुर निवासी आदेश मुंडे, मोजरी निवासी देविदास डेहणकर फरार हो गया। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आगे की जांच हिंगणघाट थाने के पुलिस उपनिरीक्षक भारत वर्मा कर रहे हैं। यह कार्रवाई एसपी नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा. सागर कवड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी रोशन पंडित के मार्गदर्शन में प्रभारी थानेदार वृष्टि जैन के निर्देश पर हिंगणघाट डीबी दल के पुलिस उपनिरीक्षक लक्ष्मीकांत दुर्गे, पुलिस सिपाही प्रवीण देशमुख, सुनील मलणकर, पुलिस नायक सुनील मेंढे, नरेंद्र आरेकर, विजय हारनुर, जफर शेख ने की।
Created On :   4 May 2024 6:22 PM IST