वर्धा जिले में हुई 5.6 मिमी बारिश

वर्धा जिले में हुई 5.6 मिमी बारिश
  • 5.6 मिमी बारिश
  • वर्धा जिले में हुई बरसात

डिजिटल डेस्क, वर्धा. गत तीन दिनों से जिले में चल रही रुक-रुक कर बारिश से फसलों को संजीवनी मिलने के साथ नागरिकों को गर्मी व उमस से राहत मिली है। गत 24 घंटे में जिले में 5.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसमें आर्वी तहसील में 2.8 मिमी, कारंजा तहसील में 6.6 मिमी, आष्टी तहसील में 1.4 मिमी, वर्धा तहसील में 8.6 मिमी, सेलू तहसील में 5.6 मिमी, देवली तहसील में 3.2 मिमी, हिंगणघाट तहसील में 9 मिमी तथा समुद्रपुर तहसील में 5.4 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं मंगलवार को सुबह धूप रही। दोपहर बाद बदरीला मौसम बना रहा। बता दें कि, अब तक 629 मिमी बारिश दर्ज हुई है। वहीं गत वर्ष 5 सितम्बर तक 1146.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। जिले में सबसे अधिक बारिश वर्धा तहसील में 726.4 मिमी हुई है तथा सबसे कम आर्वी तहसील में 510.2 मिमी दर्ज की गई है।

Created On :   6 Sept 2023 7:54 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story