रोमांच: कल बुद्ध पूर्णिमा पर बोर प्रकल्प में पर्यटक करेंगे वन्यप्राणियों का दीदार

कल बुद्ध पूर्णिमा पर बोर प्रकल्प में पर्यटक करेंगे वन्यप्राणियों का दीदार
  • जलस्रोतों के समीप वन्यजीवों के निरीक्षण के लिए मचान तैयार
  • इच्छुकों से बोर बाघ प्रकल्प के कार्यालय में उपस्थित रहने का आह्वान
  • रात के भोजन की व्यवस्था मचानों पर की गई

डिजिटल डेस्क, वर्धा। सेलू तहसील के बोर बाघ प्रकल्प निसर्गानुभव उपक्रम के लिए तैयार होकर वन्यजीव निरीक्षण के लिए अभ्यासक व निसर्गप्रेमी नागरिकों के लिए विविध जलस्रोतों पर तैयार किए गए मचानों का काम पूर्ण हुआ है। बोर बाघ प्रकल्प में दिन के समय और रात में निसर्गानुभव लेने के इच्छुक नागरिकों से बुधवार 22 मई की दोपहर 1 बजे तक बोर बाघ प्रकल्प के कार्यालय में उपस्थित रहना है। इस उपक्रम के लिए पुराने नए वनक्षेत्र तथा हिंगणी, बांगडापुर व कवडसा बफर इस वनपरिक्षेत्र में नैसर्गिक तथा कृत्रिम जलस्रोतों के पास 35 मचान तैयार किए गए हैं।

ऑनलाइन पंजीयन नहीं करवानेवाले नागरिक भी इस उपक्रम में शामिल होने के लिए दोपहर 1 बजे तक बोर प्रकल्प के कार्यालय में उपस्थित रहकर पंजीयन कर सकेंगे। सहभागी नागरिकों को बुधवार दोपहर 3 बजे बोर बाघ प्रकल्प के कार्यालय में उपस्थित तक व्याघ्र प्रकल्प के वाहनों से उनके निर्धारित मचानों तक पहुंचाया जाएगा व दूसरे दिन यानी 23 मई को सुबह 8 बजे दोबारा उन्हें लेने के लिए वाहन भेजा जाएगा। इस दौरान रात के भोजन की व्यवस्था मचानों पर की गई है।

नागरिकों से सभी नियमों का पालन कर शामिल होने का आह्वान बोर प्रकल्प के उपसंचालक मंगेश ठेंगडी ने किया है। निसर्गानुभव के लिए नागरिकों को आधार कार्ड की फोटो कॉपी और पासपोर्ट आकार का फोटो साथ रखना होगा। हर मचान पर पीने के पानी की व्यवस्था रहेगी। सूखा मेवा, फल अथवा ऊर्जा बनाए रखने वाले पदार्थ, पेय पदार्थ साथ रखना होगा। इसके अलावा जलस्रोतों के पास अपने मचान पर जाते समय वाहनों के हॉर्न की आवाज नहीं होने देने, परफ्यूम अथवा कोई भी सुगंधित द्रव्य का उपयोग नहीं करने, सूर्यास्त के बाद मचान से नीचे नहीं उतरने,रात में जंगली जानवर यदि जलस्रोतों पर पानी पीने आते हैं तो टॉर्च नहीं जलाने समेत सभी नियमों का पालन सहभागियों को करना होगा। सभीपर्यावरण प्रेमियों व सहभागी सदस्यों से नियमों का पालन करने का आह्वान किया गया है।

Created On :   22 May 2024 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story