- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- उज्जैन
- /
- उज्जैन में महिला ने कराई पति की...
मध्य प्रदेश: उज्जैन में महिला ने कराई पति की दूसरी शादी !
डिजिटल डेस्क, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में देवउठनी ग्यारस के मौके पर एक अनोखा मामला सामने आया, जहां बीमारी के चलते मां नहीं बन पाने वाली एक महिला ने सभी को राजी कर अपने पति की दूसरी शादी कराई। यह मामला उज्जैन जिले के नागदा के रुणीजा का है, जहां स्थित मां चामुंडा धाम गजनी खेड़ी माता के मंदिर में यह अनोखी शादी हुई। बताया गया है कि अर्जुन वर्मा जो रतलाम के इटवा खुर्द का निवासी है, उसकी लगभग छह साल पहले कोमल के साथ शादी हुई थी। कोमल का दिल की बीमारी होने के कारण ऑपरेशन कराया गया, जिसमें पता चला कि वह मां नहीं बन सकती।
कोमल चाहती थी कि उसके परिवार में नया सदस्य आए और वंश वृद्धि हो। वह कोई पहल करती, इससे पहले उसने अपनी मां शगुन बाई और परिवार के अन्य सदस्यों को समझाया कि वह बीमारी के चलते मां नहीं बन सकती इसलिए पति की दूसरी शादी कराना चाहती है।
कोमल की इस पहल पर पहले तो उसका पति और परिवार के सदस्य तैयार नहीं थे। मगर, उसने सभी को समझाया और फिर उसकी चंचल से शादी तय हुई। तीनों परिवारों की सहमति से यह विवाह समारोह संपन्न हुआ। महत्वपूर्ण बात यह रही कि शादी में पति के साथ कोमल भी मौजूद थी और उसने अपनी आंखों के सामने पति के हाथों चंचल के गले में माला पहनवाई और चंचल के हाथों अर्जुन के गले में।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 Nov 2023 6:33 PM IST