- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिहोरा
- /
- मां नर्मदा की पूजा कर शिवराज ने...
विधान सभा चुनाव 2023: मां नर्मदा की पूजा कर शिवराज ने लिया आशीर्वाद, फिर पोलिंग बूथ जाकर परिवार के साथ किया मतदान
- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जारी
- शिवराज सिंह चौहान ने परिवार के साथ जाकर किया मतदान
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा निर्वाचन के लिए सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का उपयोग किया। माध्यमिक शाला जैत स्थित मतदान केंद्र में मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी साधना सिंह सहित परिवार के अन्य सदस्यों ने मताधिकार का उपयोग किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान, पुत्र कार्तिकेय चौहान एवं कुणाल चौहान ने भी मतदान किया। सीएम चौहान वोट देने से पहले जैत में मंदिर दर्शन करने पहुंचे। बता दें कि, वे बुधनी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंदिर दर्शन कर दिन की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने मतदान किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देव दर्शन से दिनचर्या प्रारंभ की। हनुमान मंदिर में नमन किया और अपने पैतृक निवास परिसर में माताजी स्वर्गीय श्रीमती सुंदर देवी चौहान की स्मृति में निर्मित मंदिर में भी नमन किया और नर्मदाजी घाट जाकर नर्मदा मां की भी पूजा अर्चना की।
Created On :   17 Nov 2023 9:27 AM IST