पेंगोलीन तस्करी: तीन आरोपी गिरफ्तार, पतखई से लाकर रायपुर भेजने की थी तैयारी, साढ़े 10 किलो स्कल्प का 22 लाख रूपए में सौदा

तीन आरोपी गिरफ्तार, पतखई से लाकर रायपुर भेजने की थी तैयारी, साढ़े 10 किलो स्कल्प का 22 लाख रूपए में सौदा
  • पेंगोलीन तस्करी तीन आरोपी गिरफ्तार
  • पतखई से लाकर रायपुर भेजने की थी तैयारी
  • साढ़े 10 किलो स्कल्प का 22 लाख रूपए में सौदा

Shahdol News: पेंगोलीन तस्करी से जुड़े तीन आरोपियों को वन विभाग ने गिरफ्तार कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपियों में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के समीप पतौर गांव का विनोद सिंह (32), नरवार का प्रकाश जायसवाल (27) और सालेबहरा गोहपारू का राकेश सिंह (32) शामिल हैं। दक्षिण वनमंडल डीएफओ श्रद्धा पेंद्रे ने बताया कि तीनों आरोपियों को पोंड़ा नाला के पास सौदा करते हुए पकड़ा गया। आरोपी पेंगोलीन के साढ़े 10 किलो स्कल्प का 22 लाख रूपए में सौदा किये थे। इसमें पतखई के समीप किसी गांव से पेंगोलीन लाकर रायपुर भेजना था। पोंडानाला के समीप कार्रवाई के दौरान स्कल्प लाने वाले मुख्य आरोपी और उसे रायपुर पहुंचाने वाला फरार हो गया। मीडियेटर की भूमिका निभा रहे तीन आरोपी पकड़ में आए। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Created On :   16 March 2025 4:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story