पकरिया के आदिवासी बालिका की पीड़ा, पिता की मौत के बाद रुक गई 8वीं के बाद की पढ़ाई

पकरिया के आदिवासी बालिका की पीड़ा, पिता की मौत के बाद रुक गई 8वीं के बाद की पढ़ाई
छोटी बहन भी नहीं जा रही स्कूल, दादा किसी तरह भाई को पढ़ा पा रहे

डिजिटल डेस्क,शहडोल।

पकरिया गांव में आदिवासी बालिका सुषमा सिंह की पिता की मौत के बाद कक्षा आठवीं से आगे की पढ़ाई रुक गई। सुषमा ने बताया कि कुछ साल पहले पिता तबीयत बिगडऩे से मौत हुई उसके कुछ माह बाद मां तीन बच्चों को छोडक़र चली गईं। अब तीनों बच्चों की जिम्मेदारी दादा राजकुमार संभाल रहे हैं। घर पर बर्तन साफ करते हुए सुषमा कहती हैं कि वे पढ़ाई तो करना चाहती हैं, लेकिन कैसे हो पाएगी। दादा किसी तरह से भाई अभिषेक को पढ़ा रहे हैं, वह कक्षा नवमी में है। छोटी बहन शशि भी स्कूल नहीं जा रही है। बतादें कि सुषमा का घर उसी बगीचे के पास जहां 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय समाज के लोगों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम के बारे में सुषमा को भी पता है। वो बताती हैं कि यहां पीएम मोदी आने वाले हैं।

Created On :   20 Jun 2023 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story