शहडोल: सडक़ गायब सिर्फ गड्ढे बचे, उनमें भी भरा पानी

सडक़ गायब सिर्फ गड्ढे बचे, उनमें भी भरा पानी
  • सबसे बड़ी हाउसिंग बोर्ड कालोनी की जर्जर सडक़ों पर चलना मुश्किल
  • सीवर लाइन का कार्य पूरा हो जाने के बावजूद सडक़ निर्माण क्यों नहीं कराया गया।
  • खराब मरम्मत को लेकर जिला प्रशासन से ध्यान दिए जाने की मांग वार्डवासियों ने की है।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। वैसे तो शहर की लगभग सभी सडक़ों की हालत जर्जर है, लेकिन सबसे बड़ी व पुरानी न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी की रोड तो चलने लायक नहीं बची है। प्रवेश वाली मुख्य सडक़ तो गायब सी हो गई है। डामर का पता नहीं, सडक़ में बड़े-बड़े गड्ढे बन चुके हैं।

जिनमें बरसाती पानी भरा रहता है। यहां से निकलना मुश्किल होता है। बरसात थमने के कई दिनों बाद भी सडक़ पर बने गड्ढों में पानी जमा रहता है। दोपहिया चालकों व पैदल निकलने वालों को बच बचकर निकलना पड़ता है। उसी समय यदि चार पहिया वाहन निकले तो पैदल व दोपहिया वाहन चालकों पर छीटे पड़ते हैं।

नागरिकों में इस बात को लेकर गुस्सा है कि सीवर लाइन का कार्य पूरा हो जाने के बावजूद सडक़ निर्माण क्यों नहीं कराया गया। बरसात पूर्व यदि कार्य करा लिया जाता तो कालोनी वासियों को इतनी परेशानी न होती।

जल संसाधन कालोनी से बड़ी भीठ पहुंच मार्ग पर जलभराव और गड्ढों से परेशान नागरिक

जल संसाधन कॉलोनी से बड़ी भीठ पहुंच मार्ग पर जगह-जगह जलभराव और बड़े-बड़े गड्ढे से नागरिक परेशान हैं। वार्डवासियों का कहना है कि नगर पालिका सडक़ों की मरम्मत पर बड़ी राशि खर्च करती है तो यह राशि आखिर कहां जा रही है।

इस मार्ग पर दो वर्ष से ज्यादा समय से लोग खस्ताहाल सडक़ से परेशान हैं। बारिश के बाद सडक़ में कई स्थानों पर एक फिट से ज्यादा पानी भर जाता है। इससे आवागमन में परेशानी बढ़ जाती है। नागरिकों ने बताया कि सडक़ मरम्मत के लिए वार्ड पार्षद से कई बार गुहार लगाने के बाद भी काम शुरू नहीं हुआ।

खराब मरम्मत को लेकर जिला प्रशासन से ध्यान दिए जाने की मांग वार्डवासियों ने की है।

Created On :   15 July 2024 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story