शिकायत में आरोप: सीजर के लिए डॉक्टर ने मांगे 8 हजार रुपए

सीजर के लिए डॉक्टर ने मांगे 8 हजार रुपए
  • प्रसूति विभाग में इस प्रकार के आरोप पहले भी लगते रहे हैं।
  • कई शिकायतें तो सीएम हेल्पलाइन तक की जा चुकी हैं।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। जिला चिकित्सालय में गर्भवती महिला के सीजर ऑपरेशन के बदले रुपए मांगे जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई है। ग्राम ककरहाई निवासी निलेश यादव ने कलेक्टर के नाम लिखित शिकायत में बताया कि 22 जुलाई को अपनी पत्नी मीनू यादव को प्रसव के लिए प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया था, जहां ऑपरेशन करने वाले डॉ. अजीत सिंह द्वारा आठ हजार रुपए की मांग की गई।

पैसे लेने के लिए रवि यादव नामक युवक द्वारा लगातार परेशान किया जा रहा है। तंग आकर पांच हजार रुपए देने भी गया, लेकिन आठ हजार ही देने के लिए कहा गया। साथ ही धमकी दी गई है कि यदि पूरा पैसा नहीं दिया तो ठीक नहीं होगा। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार का कहना है कि जानकारी अभी नहीं है, जांच करा लेते हैं, सही पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि प्रसूति विभाग में इस प्रकार के आरोप पहले भी लगते रहे हैं। कई शिकायतें तो सीएम हेल्पलाइन तक की जा चुकी हैं। इसके बावजूद भी न तो किसी प्रकार की कार्रवाई की गई और न ही दोषियों को हटाया गया।

Created On :   3 Aug 2024 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story