शहडोल: पानी को लेकर आमजनों की लगातार शिकायतें ठीक नहीं

  • अधिकारी स्वीकृत कार्यों का मौका मुआयना कर कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएं।
  • नल जल योजना के तहत घर-घर तक पानी पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाए।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। पानी की शिकायतें लगातार प्राप्त होती रहती है, लोगों को पानी की समस्या से प्राथमिकता के साथ निजात दिलाना सुनिश्चित करें। पीएचई एवं जल निगम विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को शीघ्र पूर्ण करें।

यह बात सांसद हिमाद्री सिंह ने बुधवार को शहडोल में आयोजित जिला खनिज प्रतिष्ठान मद की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि नल जल योजना के तहत घर-घर तक पानी पहुंचे यह भी सुनिश्चित किया जाए। विभागीय कार्यों के स्वीकृत होने के बाद प्राथमिकता के साथ कार्य नहीं किए जा रहे हैं।

अधिकारी स्वीकृत कार्यों का मौका मुआयना कर कार्यों को तेजी से पूर्ण कराएं। बैठक में कलेक्टर तरूण भटनागर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्य किसी भी स्थिति में लंबित न रहें, आधे-अधूरे कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करें।

उन्होंने पीएचई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस देकर आवश्यक कार्यवाही करें। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारी, विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों को जनप्रतिनिधियों के संज्ञान मेें भी लाए व किये गए कार्यों की वस्तुस्थिति से अवगत कराएं।

बैठक में विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह, जैतपुर जयसिंह मरावी, ब्यौहारी शरद कोल, नगर पालिका धनपुरी रवींद्र कौर छाबड़ा, अध्यक्ष नगर परिषद बुढार शालिनी सरावगी, अध्यक्ष नगर परिषद बकहो मौसमी केवट, अध्यक्ष नगरपालिका शहडोल घनश्याम जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन सहित अन्य मौजूद रहे।

Created On :   19 July 2024 5:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story