- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- राजस्व महाभियान में तहसीलों की...
सीएम हेल्पलाइन में कई विभाग बने लापरवाह: राजस्व महाभियान में तहसीलों की स्थिति खराब
- टीएल बैठक में कलेक्टर ने लगाई फटकार
- अनुपस्थित आरटीओ व अन्य को पत्र जारी करने निर्देश
- कलेक्टर ने सीमाकंन, नामांतरण व राजस्व के अन्य प्रकरणों की समीक्षा की।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। अपनी जिम्मेदारी निभाने में कई विभाग प्रमुख लापरवाह बने हुए हैं। टीएल बैठक में कलेक्टर तरुण भटनागर ने समीक्षा की तो पाया कि राजस्व महा अभियान में सोहागपुर की खराब स्थिति है। जयसिंहनगर, गोहपारू, ब्यौहारी को भी राजस्व महा अभियान के तहत किए गए कार्यों की स्थिति पर सुधार करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी मेहनत कर प्रगति लाना सुनिश्चित करें।
सभी अनुविभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि पटवारी मुख्यालय पर कार्य कर रहे है अथवा नहीं इसकी निरंतर मॉनिटरिंग करें। साथ ही कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारी को बैठक मेें अनुपस्थित होने पर पत्र जारी करने के निर्देश भी दिए।
सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने प्रकरणों के निराकरण में डी एवं सी-ग्रेड में आने वाले विभागों को ग्रेडिंग में सुधार करने के निर्देश देते हुए कहा कि आगामी शनिवार तक ग्रेडिंग में सुधार कराएं अन्यथा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने सीमाकंन, नामांतरण व राजस्व के अन्य प्रकरणों की समीक्षा की।
शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य, उच्च शिक्षा, जल संसाधन, नगरीय निकाय, चिकित्सा, सामाजिक न्याय विभाग सहित अन्य विभागों में सीएम हेल्पलाइन, न्यायालय के प्रकरण व जन आकांक्षा पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण कराकर ग्रेंडिंग सुधार करें।
इन मुद्दों पर भी दिए निर्देश
> ब्यौहारी एवं जयसिंहनगर में अवैध प्लाटिंग की लगातार शिकायतों पर कार्यवाही करें।
> पीएम किसान आधार बैंक लिकिंग, एलआर लिकिंग में बेहतर कार्य करने पर एसडीएम अमृता गर्ग एवं डॉ. राजेश मिश्रा के कार्यों की सराहना भी की।
> सीएससी सेंटर के संचालकों द्वारा मनमानी तौर पर पैसे की वसूली की की शिकायतों पर नियंत्रण कर सेंटर द्वारा समग्र ई-केवाईसी का कार्य भी करने संचालक पटवारियों से सम्पर्क स्थापित करें।
> एसडीएम, तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव के लिए सर्तक रहें।
> खराब पानी की शिकायतों को तत्काल ठीक कर ब्लीचिंग पाउडर की दवा भी डलवाएं।
Created On :   31 July 2024 2:29 PM IST