शहडोल: कोतवाली पहुंचा पार्षद द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला

कोतवाली पहुंचा पार्षद द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला
  • अवैध निर्माण रोकने में नगरपालिका की लापरवाही से परेशान पार्षद ने नगरपालिका में डाल लिया था खुद पर पेट्रोल
  • सीएमओ ने इस मामले में पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।
  • नगर पालिका कर्मचारियों के खिलाफ नारे लगाए।

डिजिटल डेस्क,शहडोल। वार्ड क्रमांक 30 में सूरज बरगाही द्वारा किए जा रहे निर्माण को अवैध करार देते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे वार्ड पार्षद दानिश अहमद परेशान हो गए थे तो दस से ज्यादा साथियों के साथ बुधवार शाम नगर पालिका पहुंचे।

यहां नगर पालिका कर्मचारियों के खिलाफ नारे लगाए। अवैध निर्माण पर कार्रवाई में उदासीनता पर सीएमओ और दूसरे अधिकारियों को दोषी करार देते हुए कार्रवाई की मांग। इतना ही नहीं अवैध निर्माण पर कार्रवाई में नगर पालिका की उदासीनता से परेशान पार्षद ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या का प्रयास किए जाने की भी कोशिश की।

इधर, इस पूरे मामले पर सीएमओ अक्षत बुंदेला ने कोतवाली थाना प्रभारी को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी। बताया कि पार्षद द्वारा जिस अवैध निर्माण को तोडऩे की बात कही जा रही है, उस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।

कर्मचारी इस बात की जानकारी दे रहे थे कि पार्षद ने अचानक आत्महत्या की कोशिश की। सीएमओ ने इस मामले में पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है।

Created On :   13 Sept 2024 8:18 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story