- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- दुकानों के बाहर बढ़े शेड पर चला नपा...
शहडोल: दुकानों के बाहर बढ़े शेड पर चला नपा का बुल्डोजर
- शहर में अन्य स्थानों पर भी कार्रवाई की दरकार, सीएमओ बोले-जारी रहेगी कार्रवाई
- कार्रवाई करने पहुंचे नगरपालिका कर्मचारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी
- चार दुकानों को ही टारगेट कर शेड तोड़ा गया है।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। राजेंद्र टॉकीज के सामने स्थित 4 दुकानों के सामने बढ़े शेड पर गुरुवार को नगरपालिका का बुलडोजर चला। इस कार्रवाई को लेकर नगरपालिका पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई के आरोप लगे हैं।
बताया गया कि नगरपालिका के अमले ने दुकान में मौजूद दुकानदारों की मौजूदगी में तोड़ फोड़ किया। चार दुकानों को ही टारगेट कर शेड तोड़ा गया है। उसी के आगे अनेक दुकानों के सामने शेड बढ़े हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई।
कार्रवाई करने पहुंचे नगरपालिका कर्मचारी के अनुसार सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी कि फुटपाथ पर बढ़ा लिए गए शेड से अतिक्रमण होने की गुंजाइश बनती जा रही है। वही कार्यवाही का शिकार हुए दुकानदार हुन्दराज आसवानी का आरोप है कि उनके साथ ज्यादती हुई है।
बरसात में उनकी ही दुकान का शेड तोड़ा गया, जबकि शहर की दुकानों में शेड लगे हुए है। इस संबंध में नगरपालिका अधिकारी अक्षत बुंदेला का कहना है कि उन्हें ऐसी कार्रवाई की सूचना नहीं थी, यदि शुरु हो चुकी है कि निर्देश दिए हैं कि शहर में फुटपाथों पर जहां भी कब्जा हैं उन्हें हटाने की कार्रवाई लगातार जारी रखें।
Created On :   19 July 2024 5:41 PM IST