- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- राष्ट्र की प्रगति में शिक्षकों की...
शहडोल: राष्ट्र की प्रगति में शिक्षकों की अहम भूमिका
- राष्ट्र की प्रगति में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है
- हमें गुरूओ के अनुभवों से सदैव सीख लेना चाहिए।
डिजिटल डेस्क,शहडोल। आज का युग ज्ञान का युग है, ज्ञान के बिना कुछ भी संभव नही है। यह बात शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को लॉ कॉलेज में भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने कही।
उन्होंने कहा कि गुरु हमें एक अच्छा इंसान बनाता है, गुरु बुराइयों को दूर करके अपने ढांचे में ढालता है, राष्ट्र की प्रगति में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जयसिंहनगर मनीषा सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति का बचपन गुरूओं के छाया में रहता है, हमें गुरूओ के अनुभवों से सदैव सीख लेना चाहिए।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद शहडोल शाखा अध्यक्ष सुशील सिंघल, प्रदीप गुप्ता सहित शिक्षक विद्यार्थी व नागरिक उपस्थित रहे। शिक्षक दिवस पर जिले भर में कार्यक्रम हुए।
शिक्षकों का हुआ सम्मान
शिक्षक दिवस के अवसर पर रघुराज हायर सेकेंडरी विद्यालय में कई शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनमें सेवानिवृत्त 74 वर्षीय शिक्षक जगदीश नारायण शर्मा भी शामिल रहे। वे वर्ष 2013 में अंग्रेंजी के वरिष्ठ व्याख्याता पद से सेवानिवृत्त हुए थे। इस अवसर पर जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालजी तिवारी व अन्य मौजूद रहे।
Created On :   6 Sept 2024 4:04 PM IST