- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सर्पदंश पीडि़त बालक की मौत, अस्पताल...
शहडोल: सर्पदंश पीडि़त बालक की मौत, अस्पताल में नहीं डॉक्टर, कर्मचारी ने लगाई ड्रिप
- सर्पदंश पीडि़त बालक की मौत
- अस्पताल में नहीं डॉक्टर, कर्मचारी ने लगाई ड्रिप
डिजिटल डेस्क, शहडोल। अस्पताल भवन बन जाने के बावजूद झींक बिजुरी में चिकित्सक की पदस्थापना नहीं होने का खामियाजा एक मासूम बालक की मौत के रूप में सामने आया है जानकारी के अनुसार चौकी झींक बिजुरी अंतर्गत ग्राम मामरा में चार वर्षीय सौरभ केवट पिता संतोष केवट को घर के आंगन में खेलते समय जहरीले सर्प ने डस लिया। परिजन बच्चे को तत्काल झींक बिजुरी के अस्पताल ले गए, जहां कोई डॉक्टर नहीं थे। अस्पताल में मौजू कर्मियों ने बच्चे को ड्रिप लगाई। लेकिन बच्चे की हालत बिगडऩे लगी। परिजन बच्चे को लेकर जिला चिकित्सालय आ रहे थे लेकिन रास्ते मे ही बच्चे की मौत हो गई। मृत मासूम बालक के पिता संतोष केवट ने बताया कि झींक बिजुरी अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे। उसका आरोप है कि मौजूद स्टाफ ने गलत ड्रिप लगाया, जिसकी वजह से उसकी तबीयत अचानक बिगड़ती चली गई। शहडोल रेफर किया गया जिसकी रास्ते में मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अगर अस्पताल में डॉक्टर मौजूद होते तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
-झींक बिजुरी अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति के लिए शासन को पत्र भेजा गया है, जल्दी वहां डॉक्टर की पदस्थापना कराई जाएगी।
डॉ. एके लाल, सीएमएचओ
यह भी पढ़े -फर्जी बिल्टी से सतना तक कोयला तस्करी मामले में शातिर कोल माफिया गिरफ्तार, ब्यौहारी पुलिस ने किशोरीलाल चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
Created On :   20 May 2024 4:44 PM IST