Shahdol News: खेतों की सिंचाई के लिए सरफा में पंप लगाकर निकाला जा रहा पानी

खेतों की सिंचाई के लिए सरफा में पंप लगाकर निकाला जा रहा पानी
  • सरफा डेम में पानी कम हुआ तो शहर में आपूर्ति पर असर
  • कार्रवाई करने पहुंचे नगर पालिका अमले से हुआ विवाद
  • शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है।

Shahdol News: सरफा डेम में लगातार कम होते जलस्तर और शहर में पेयजल आपूर्ति पर असर पडऩे के बाद नगर पालिका का अमला मंगलवार को शहर के हिस्से के पानी की चोरी पर कार्रवाई करने पहुंचा। नगर पालिका अमले ने पाया कि धनपुरा और छादा गांव के समीप सरफा नदी में 50 से ज्यादा स्थान पर पंप लगाकर सिंचाई के लिए पानी निकाला जा रहा है।

इसका असर सरफा डेम में जलस्तर पर पड़ रहा है और शहर में पेयजल आपूर्ति के लिए नागरिकों को परेशान होना पड़ रहा है। इस बीच नगर पालिका टीम ने दो स्थानों पर पंप जब्ती की कार्रवाई की तो ग्रामीणों ने जबरिया वाहन से पंप उतरवा लिया। नगर पालिका इंजीनियर पुनीत त्रिपाठी ने बताया कि कार्रवाई में शिवभगत यादव ने व्यवधान उत्पन्न किया। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने संबंधी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी जा रही है। कार्रवाई के दौरान बुढ़ार पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई और पंचनामा बनाकर पंप को ग्रामीणों की सुपुर्दगी में दिया गया।

शहडोल में पानी के लिए सोन नदी में बैराज क्यों नहीं बनवा रहे

धनपुरा व छादा के किसानों ने बताया कि खेत में गेहूं की फसल खड़ी है और सिंचाई के लिए पानी की जरूरत है। शहडोल शहर में पानी की कमी है तो इसकी पूर्ति के लिए सोन नदी के नवलपुर घाट पर बैराज बनाकर पानी की कमी को क्यों दूर नहीं किया जा रहा है। इस मामले में शहडोल के जनप्रतिनिधि और अधिकारी-कर्मचारियों के उदासीन रवैये का खामियाजा किसानों को क्यों भुगतना पड़े।

पेट्रोलिंग के लिए बनी है टीम

शहर के हिस्से की पानी चोरी रोकने के लिए सीएमओ अक्षत बुंदेला ने 17 फरवरी को पांच सदस्यीय टीम का गठन सात दिन के लिए किया है। इसमें सुखेंद्र सिंह तोमर, शरद द्विवेदी, पुनीत त्रिपाठी, अनिल मिश्रा और मो. इसराइल शामिल हैं। टीम को सरफा नदी में किसानों द्वारा पानी रोकने मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया है।

कलेक्टर ने दिए निर्देश

सरफा डेम जलस्तर कम होने के बाद मिठौरी डेम से पानी छोडऩे के लिए कलेक्टर डॉ. केदार ङ्क्षसह ने 17 फरवरी को जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नदी में पानी का अवरोध उत्पन्न करने वालों पर कार्रवाई के लिए तहसीलदार सोहागपुर व बुढ़ार, थाना प्रभारी सोहागपुर व सिंहपुर और सीएमओ नगर पालिका को टीम बनाकर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Created On :   21 Feb 2025 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story