Shahdol News: शहडोल में 32 हजार 520 करोड़ के निवेश दावों के बीच विचारपुर कोयला खदान बंद

शहडोल में 32 हजार 520 करोड़ के निवेश दावों के बीच विचारपुर कोयला खदान बंद
  • खनिज विभाग को रायल्टी में 303 करोड़ रूपए का नुकसान
  • खनिज विभाग को जिलेभर से प्राप्त रायल्टी पर नजर डालें तो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 283 करोड़ रूपए कम मिले।

Shahdol News: रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में 16 जनवरी को 32 हजार 520 करोड़ रूपए के निवेश दावों के बीच जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर विचारपुर में संचालित आदित्य बिड़ला समूह की सहायक कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड की विचारपुर कोयला खदान का संचालन अक्टूबर 2024 से बंद हो गया। इसका नुकसान यह हुआ कि खनिज विभाग को विचारपुर कोयला खदान से पिछले वित्तीय वर्ष में 358 करोड़ रूपए की रायल्टी इस वित्तीय वर्ष में 303 करोड़ रूपए घटकर 55 करोड़ रूपए में सिमट गई।

विचारपुर कोयला खदान अक्टूबर 2022 में प्रारंभ होकर दो साल ही चली। बंद करने के पीछे कंपनी प्रबंधन ने तर्क दिया कि टेंडर में जिस क्वालिटी का कोयला बताया गया, उत्पादन के दौरान वह क्वालिटी नहीं मिली। कोल ब्लॉक में रायल्टी भी ज्यादा है। यहां 4 हजार 3 सौ रूपए प्रति टन रायल्टी के साथ ही उत्पादन लागत सवा सात हजार रूपए टन था और बाजार में इससे कम दर में कोयला उपलब्ध है।

खनिज रायल्टी में आई गिरावट

इस बीच खनिज विभाग को जिलेभर से प्राप्त रायल्टी पर नजर डालें तो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में 283 करोड़ रूपए कम मिले। पिछले वित्तीय वर्ष में 683 करोड़ रूपए के टारगेट में 658 करोड़ की रायल्टी जमा हुई थी। इस बार 742 करोड़ रूपए के टारगेट में महज 375.12 करोड़ रूपए ही बतौर रायल्टी जमा हुई।

इसमें एसईसीएल से 222.78 करोड़, रिलायंस से 87.09, अल्ट्राटेक से 55, गौण खनिज से 7.28 और विभिन्न अर्थदंड में 2.85 करोड़ रूपए शामिल हैं।

Created On :   2 April 2025 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story