Shahdol News: बाइक से गिरे युवक को पीछे सेे आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत

बाइक से गिरे युवक को पीछे सेे आ रहे ट्रक ने कुचला, मौत
  • ब्यौहारी के गुर्राघाटी में हुआ दर्दनाक हादसा
  • बाइक सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए
  • यह हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गुर्राघाटी में हुआ।

Shahdol News: ट्रैक्टर की ठोकर के बाद बाइक में पीछे बैठा युवक नीचे गिर गया, इसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र के गुर्राघाटी में हुआ।

पुलिस के अनुसार घोरसा गांव से बाईक में सवार होकर तीन युवक ब्यौहारी की ओर जा रहे थे। सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठा संतोष चर्मकार 32 वर्ष सडक़ पर गिर गया।

तभी पीछे से आ रहे तेज़ रफ्तार ट्रक ने संतोष को कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थल से दोनों वाहन, ट्रैक्टर और ट्रक जब्त कर थाने में खड़ा कराया।

Created On :   28 March 2025 1:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story