Shahdol News: 51 हजार लिए, फिर मांगे 5 लाख परेशान युवक ने की खुदकुशी, दुर्घटना में घायल के परिजनों ने की अवैध वसूली, हुए गिरफ्तार

51 हजार लिए, फिर मांगे 5 लाख परेशान युवक ने की खुदकुशी, दुर्घटना में घायल के परिजनों ने की अवैध वसूली, हुए गिरफ्तार
  • 51 हजार लिए, फिर मांगे 5 लाख परेशान युवक ने की खुदकुशी
  • दुर्घटना में घायल के परिजनों ने की अवैध वसूली, हुए गिरफ्तार

Shahdol News: दुर्घटनाकारित बाइक चालक को हादसे में घायल परिजनों ने इतना परेशान किया कि उसने आत्महत्या कर ली। मर्ग मांच के बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार बुढ़ार थानांतर्गत 30 दिसंबर 2024 को उदयराज सिंह गोड़ 21 वर्ष के मोटरसाइकिल से टकराने के बाद दस्सी यादव घायल हो गई थी। दुर्घटना के बाद महिला के परिजनों ने मोटरसाइकिल अपने कब्जे में रख ली और इलाज के नाम पर 11200 लिए, इसके कुछ दिनों बाद फिर से युवक के पिता जयलाल सिंह गोंड़ निवासी ग्राम घोर्वे को धमका कर 20 हजार रुपये वसूल किए। घायल महिला के परिजन रुपयों के लिए लगातार युवक व उसके पिता को धमकाने लगे। तब जयलाल ने दबाव में आकर अपनी पत्नी के आभूषण बेचकर तीसरी बार 20 हजार रुपये आरोपियों को दिए। यही नहीं 3 जनवरी को घर पहुंचकर 5 लाख रुपये की और मांग की गई। गाड़ी वापस नहीं देने की धमकी देते हुए गाली गलौच कर पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

अत्यधिक मानसिक दबाव और धमकियों के कारण जयलाल सिंह गोड़ ने 4 जनवरी को आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों के बयान, पीएम रिपोर्ट, ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड एवं अन्य सबूतों से यह पाया गया कि पुरुषोत्तम यादव, मण्डल उर्फ अनीष यादव एवं अंकित यादव निवासी सभी ग्राम जरवाही द्वारा धमकाकर प्रताडि़त किया गया। आर्थिक शोषण कर जयलाल को आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। उनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुरुषोत्तम यादव 35 वर्ष पिता देवनाथ यादव को गिरफ्तार कर विशेष न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय जायसवाल के नेतृत्व में एएसआई गुलाम हुसैन, प्रधान आरक्षक चेतराम कौशिक, महिला प्रधान आरक्षक सरिता सिंह राठौर की भूमिका रही।

Created On :   22 Jan 2025 4:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story