- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अतिक्रमण पर नगर पालिका की कार्रवाई...
Shahdol News: अतिक्रमण पर नगर पालिका की कार्रवाई के दो दिन बाद ही लगा जाम
- सब्जी मंडी आने वाले उपभोक्ताओं की कम नहीं हो रही परेशानी
- नगर पालिका अमले ने गंज रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए 29 अप्रैल को कार्रवाई की थी।
- 6 जनवरी की कार्रवाई के बाद उन्होंने जल्द और कार्रवाई की बात कही थी।
Shahdol News: गांधी चौक से कृषि उपज मंडी तक गंज रोड पर बुधवार दोपहर सब्जी मंडी के समीप जाम के कारण वाहन चालकों के साथ ही पैदल चलने वाले नागरिकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लोगों को जाम से परेशानी का सामना तब करना पड़ा जब नगर पालिका अमले ने दो दिन पहले 6 जनवरी को गांधी चौक से सब्जी मंडी तक सडक़ किनारे अतिक्रमण पर कार्रवाई की थी। नागरिकों ने बताया कि नगर पालिका की कामचलाऊ कार्रवाई के कारण नागरिकों को आए दिन आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अधूरी रह गई कार्रवाई
नगर पालिका अमले ने गंज रोड पर अतिक्रमण हटाने के लिए 29 अप्रैल को कार्रवाई की थी। यह कार्रवाई अधूरी रह गई और 8 माह बाद दोबारा कार्रवाई प्रारंभ नहीं हुई। हालांकि नगर पालिका के अतिक्रमण प्रभारी शरद गौतम बीच-बीच में अतिक्रमण हटाने की बात कहते रहे पर कार्रवाई नहीं हुई।
6 जनवरी की कार्रवाई के बाद उन्होंने जल्द और कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद भी 8 जनवरी को नागरिकों को गंज रोड पर जाम से परेशानी का सामना करना पड़ा।
स्ट्रीट फूड के कारण भी आवागमन में परेशानी
अंबेडकर चौक के समीप स्ट्रीट फूड की दुकान के सामने लोग सडक़ पर वाहन खड़ी कर रहे हैं। इससे दूसरे वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वाहन चालकों ने बताया कि ऐसी स्थितियां चौपाटी, इंदिरा चौक से लल्लू सिंह चौक के बीच मॉडल रोड, गांधी चौक से अग्रसेन चौक के बीच कई स्थानों पर निर्मित होती है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
Created On :   9 Jan 2025 6:13 PM IST