Shahdol News: एक साल में 140 बच्चों को मिला नया जीवन

एक साल में 140 बच्चों को मिला नया जीवन
  • जिले में अब नहीं हैं टेढे मेढ़े पैर वाले बच्चे
  • जिले के ऐसे 140 बच्चों को नया जीवन देने का कार्य किया गया है
  • राज्य शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन से संभव हो पाया है।

Shahdol News: यह राहत भरी खबर है कि शहडोल जिला अब क्लबफुट (जन्मजात टखने से मुड़े पैर) से मुक्त हो चुका है। जिले में 2 वर्ष से 18 वर्ष तक के पाए गए 77 बच्चों मेें से 52 का आपरेशन कराकर जिले को क्लबफुट मुक्त जिला बनाया गया है, शेष बच्चों को उपचार चल रहा है। यह राज्य शासन द्वारा संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन से संभव हो पाया है।

इसके अलावा जिले के ऐसे 140 बच्चों को नया जीवन देने का कार्य किया गया है, जो विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित थे। सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि एक वर्ष में जन्मजात हृदय रोग पीडि़त 17 बच्चों को स्वस्थ बनाया गया, इनमेंं ऑपरेशन भी शामिल हैं।

इसी प्रकार कटे होंठ एवं फटे तालू के 33, जन्मजात बहरेपन के 2 बच्चों का काकलीयर एम्प्लांट किए गए, जो अब सुन सकते हैं। वहीं जन्मजात मोतियाबिंद पीडि़त एक बच्चे को नई रौशनी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कलेक्टर के मार्गदर्शन में आरबीएसके की विकासखण्ड स्तरीय टीम पीडि़त बच्चों का पता लगाती है, साथ समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाते हैं।

Created On :   28 March 2025 1:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story