- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बिलासपुर से कुंभ स्नान को जा रहे...
Shahdol News: बिलासपुर से कुंभ स्नान को जा रहे युवकों का वाहन पलटा

- प्राथमिक उपचार के बाद बस से रवाना हुए प्रयागराज
- वाहन पलटने की आवाज सुनते ही थाने में नाइट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी बाहर दौड़े।
- वाहन को क्रेन के माध्यम से निकलवाकर थाने में खड़ा कर सभी युवक बस के माध्यम से प्रयागराज के लिए चले गए।
Shahdol News: बिलासपुर से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे युवकों का वाहन गुरुवार की सुबह सोहागपुर थाना के पास अनयंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन के चारों पहिए ऊपर हो गए, दैवयोग से किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार लेने के बाद बस से प्रयागराज के लिए हुए। जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन में सवार होकर कुछ युवक बिलासपुर से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे थे। गुरुवार की सुबह 5 बजे सोहागपुर थाने के सामने ओवर ब्रिज के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे गड्ढे में जा पलटा।
वाहन पलटने की आवाज सुनते ही थाने में नाइट ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी बाहर दौड़े। गड्डे में पलटे वाहन का चारों पहिए ऊपर था और युवक मदद की गुहार लगा रहे थे। पुलिसकर्मियों ने वाहन में फंसे युवकों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया।
पुलिस के अनुसार वाहन चालक देवेंद्र कुमार एवं उसके दोस्त किशन, जगत सहित 6 लोग वाहन में सवार थे। उपचार के बाद उन्हें डॉक्टरों ने छुट्टी दे दी। वाहन को क्रेन के माध्यम से निकलवाकर थाने में खड़ा कर सभी युवक बस के माध्यम से प्रयागराज के लिए चले गए।
Created On :   14 Feb 2025 3:41 PM IST