- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल शहर से मेडिकल कॉलेज पहुंच...
Shahdol News: शहडोल शहर से मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग पर एनएच-43 बाईपास चौराहा हादसों को चौराहा बन गया है

- आवागमन के दौरान हादसे कम करने के लिए फ्लाईओवर निर्माण की मांग की जा रही है।
- शहर से मेडिकल कॉलेज ड्यूटी जाने वाले डॉक्टर व अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ को हादसे का भय सताता है।
Shahdol News: हादसों का मेडिकल कॉलेज चौराहा ड्यूटी जाने वाले मेडिकल स्टॉफ से लेकर मरीज व परिजनों को हादसे का डर शहडोल शहर से मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग पर एनएच-43 बाईपास चौराहा हादसों को चौराहा बन गया है। यहां आए दिन हो रहे हादसों के कारण शहर से मेडिकल कॉलेज ड्यूटी जाने वाले डॉक्टर व अन्य चिकित्सकीय स्टॉफ को हादसे का भय सताता है।
हाइवे बाईपास पर मेडिकल कॉलेज से शहर आने के दौरान चौराहे पर 15 सितंबर 2022 को डॉ. अंकित तिवारी की सड़क हादसे में मौत हो गई। 30 अगस्त 2023 की सुबह मेडिकल कॉलेज से मरीज को छोड़कर वापस शहर लौट रही कार को एनएच-43 पर बुढ़ार की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी और हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हाइवे पर मेडिकल कॉलेज चौराहे पर पूर्व में ऐसे कई हादसे हुए हैं, जिससे यह चौराहा हादसों का चौराहा बन गया है।
यहां आवागमन के दौरान हादसे कम करने के लिए फ्लाईओवर निर्माण की मांग की जा रही है। सेतु बंधन योजना से निर्माण के लिए हो रहा पत्राचार केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना से मेडिकल कॉलेज चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए पत्राचार किया गया है। स्वीकृति का इंतजार है। इस संबंध में सांसद और विधायकों का पत्र मिला है। इन पत्रों के साथ ही उपर प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। स्वीकृति मिलते ही फ्लाईओवर का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
अवधेष स्वर्णकार डीएम एमपीआरडीसी लगातार हादसे का कारण यह भी > नेशनल हाइवे पर वाहनों की रफ्तार तेज होती है और मेडिकल कॉलेज की ओर से आने वाले वाहनों को देख पाना भी मुश्किल है। ऐसे ही परेशानी मेडिकल कॉलेज से आने वालों को होती है। > मेडिकल कॉलेज चौराहे पर शहर व मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग के किनारे मकान निर्माण के साथ ही वाहनों के खड़े रहने के कारण भी हादसे की आशंका बनी रहती है। सांसद, विधायक रख चुके हैं मांग मेडिकल कॉलेज चौराहे पर हादसे बढ़ रहे हैं।
यहां आमलोग जान गवां रहे हैं। इसलिए समस्या का समाधान जरूरी है। हिमाद्री सिंह सांसद मेडिकल कॉलेज चौराहे पर हादसे कम करने के लिए कई बार मांग रख चुके हैं। यह बड़ी समस्या है, लोगों की परेशानी दूर होनी चाहिए। जयसिंह मरावी विधायक जैतपुर मेडिकल कॉलेज चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखे हैं। एमपीआरडीसी विभाग को भी पत्राचार किया गया है। मनीषा सिंह विधायक जयसिंहनगर
Created On :   25 Feb 2025 1:22 PM IST