- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- रामपुर खुली खदान में कोयला चोरी...
Shahdol News: रामपुर खुली खदान में कोयला चोरी करने घुसे बदमाशों ने सुरक्षा बलों पर बोला हमला
- पत्थरबाजी में एसआईएसएफ के कई जवान चोटिल, पुलिस ने दर्ज किया मामला
- अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Shahdol News: जिले में कोयला और का अवैध कारोबार फिर पैर पसारने लगा है। अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाश सुरक्षा बलों पर भी हमला करने से नहीं कतरा रहे हैं। अमलाई थानांतर्गत रामपुर खदान में ऐसी ही घटना सामने आई है, जब कोयला चोरी रोकने पहुंची एसआईएसएफ जवानों पर हमला बोल दिया गया। पत्थरबाजी में कई जवानों को चोट आई।
शिकायत पर पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार निरीक्षक शैलेन्द्र सिहं मार्को एसआईएसएफ कैंप अमलाई 7-8 जनवरी की दरम्यानी रात 1 बजे स्टाफ के साथ रामपुर बटुरा खुली खदान क्षेत्र में गस्त पर थे। रामपुर कोयला यार्ड में कुछ लोग कोयला चोरी कर रहे थे। सुरक्षा बल ने रोका तो गाली गलौज करते हुए पत्थरबाजी करने लगे।
जिसमें एसआई शिवम शर्मा, मयूर रावत, कृपाल सल्लाम, बीरेन्द्र मिश्रा, आरक्षक अजय कौशिक को पत्थर लगने से चोटें आई। घटना की जानकारी पर अन्य स्टाफ भी आ गए। सभी ने घेराबंदी कर यश तिवारी, राजेश कुमार गुप्ता, पवन कुमार मिश्रा, दीपनारायण शर्मा, मिथलेश चौधरी, कृष्णा चौधरी निवासी रामपुर एवं शिवकुमार यादव निवासी बैरिहा को पकडक़र साथ ले जाया जा रहा था लेकिन वे सभी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकले।
अमलाई थाने में आरोपियों के विरुद्ध धारा 303 (2), 62, 296, 115 (2), 132, 121, 121 (1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। गौरतलब है कि इलाके में बड़े पैमाने पर कोयले की अवैध खदानें भी संचालित हो रही है। वहीं सोहागपुर थाना के नवलपुर, धनगवां, कचंनपुर, धुरवार में भी अवैध कोयला निकाला जा रहा है।
इधर, बुढ़ार पुलिस ने कोयला का अवैध परिवहन करते वाहन पकड़ा
थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनगवां जोड़ा तालाब के नीचे पुखरी में कोयला चोरी कर ट्रैक्टर से परिवहन करने के उद्देश्य से संग्रहण किया जा रहा था। सूचना पर दबिश देते हुए पुलिस ने बिना नंबर के ट्रैक्टर में लोड कोयला कीमती 620000 रूपये का जब्त किया। पुलिस को कोई आरोपी नहीं मिला। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस एवं खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
Created On :   10 Jan 2025 7:43 PM IST