Shahdol News: जिस बोलेरो वाहन में लिफ्ट लिया उसे ही लेकर भागे बदमाश

जिस बोलेरो वाहन में लिफ्ट लिया उसे ही लेकर भागे बदमाश
  • पीछा कर पुलिस ने किया जब्त, एक गिरफ्तार, अन्य फरार
  • दुकान में चाय पीने के लिए उतरे, वहां खड़े 4-5 लोगों ने मानपुर जाने को कहकर लिफ्ट लिया।
  • पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी सहित वाहन को जब्त कर लिया।

Shahdol News: सीधी जिला से उमरिया जा रहे एक शख्स के बोलेरो वाहन में पांच लोगों ने लिफ्ट लिया और ब्यौहारी क्षेत्र में चकमा देकर वाहन ही ले उड़े। हालांकि पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी सहित वाहन को जब्त कर लिया।

पुलिस के अनुसार महेन्द्र द्विवेदी 46 वर्ष पिता कालीचरण द्विवेदी निवासी ग्राम बरा थाना इंदवार जिला उमरिया 25 मार्च को बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 04 सीटी 3146 में ड्रायवर पवन कुशवाहा के साथ सीधी न्यायालय से पेशी के बाद लौट रहे थे। दुकान में चाय पीने के लिए उतरे, वहां खड़े 4-5 लोगों ने मानपुर जाने को कहकर लिफ्ट लिया।

ब्यौहारी से आगे बेडऱा जंगल में लघुशंका के लिए गाड़ी रुकवाई। महेंद्र द्विवेदी भी चालक सहित उतर गए। चाबी गाड़ी में ही लगी रही। तभी वाहन में बैठे लोग स्टार्ट कर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना ब्यौहारी में धारा 303 (2), 3 (5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।

थाना प्रभारी ने 2 टीमों का गठन किया। विकास सिंह उर्फ रोहित सिंह गोंड़ 19 वर्ष पिता स्व. रमेश सिंह निवासी ग्राम खाम थाना मझौली जिला सीधी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। जिसने साथियों के साथ मिलकर अपराध करना स्वीकार किया। उसके पास से बोलेरो जब्त किया गया।

Created On :   28 March 2025 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story