Shahdol News: डीन की गाड़ी का गेट खोलने 5 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज से कलेक्ट्रेट आता है गार्ड

डीन की गाड़ी का गेट खोलने 5 किलोमीटर दूर मेडिकल कॉलेज से कलेक्ट्रेट आता है गार्ड
  • गार्ड बताते हैं कि ऐसा एक बार नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा है।
  • कलेक्ट्रेट में गाड़ी खड़ी होने के बाद डीन के चढऩे व उतरने के लिए गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है

Shahdol News: तस्वीर कलेक्ट्रेट परिसर पर बुधवार दोपहर 3.28 बजे की है, जब शासकीय बिरसामुंडा चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. जीबी रामटेके एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेस अटेंड कर मेडिकल कॉलेज जाने के लिए गाड़ी में बैठ रहे हैं। यहां गाड़ी का गेट खोल रहे गार्ड अवधेष यादव हैं जो इस काम के लिए दोपहर 2 बजे अपने दोपहिया वाहन से 5 किलोमीटर की दूरी तय कर मेडिकल कॉलेज से कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं।

इनका सिर्फ एक ही काम है कि डीन जब गाड़ी में बैठने आएं तो गेट खोलना है। गार्ड द्वारा गेट खोलने के बाद जब डीन बैठ गए तो गार्ड अपने दोपहिया वाहन से वापस मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी के लिए रवाना हुए। खास बात यह है कि डीन के साथ एक गार्ड गाड़ी में भी चलते हैं, जो बुधवार को भी साथ रहे और गाड़ी में सामने बैठकर मेडिकल कॉलेज गए। इसके बाद भी दूसरे गार्ड की ड्यूटी गेट खोलने के लिए अलग से लगाई गई है।

गार्ड बताते हैं कि ऐसा एक बार नहीं बल्कि लंबे समय से चल रहा है। कलेक्ट्रेट में गाड़ी खड़ी होने के बाद डीन के चढऩे व उतरने के लिए गार्ड की ड्यूटी लगाई जाती है जो अपने दोपहिया वाहन से पांच किलोमीटर दूरी तय कर इस काम के लिए जाते हैं।

बुधवार को मेडिकल कॉलेज में जरुरी सुविधाओं को लेकर वीसी में शामिल होने कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष गया था। मेरे साथ एक गार्ड गाड़ी में चलते हैं। दूसरे गार्ड से गाड़ी गेट खोलने मामले को आप जाने दीजिए।

डॉ. जीबी रामटेके, डीन मेडिकल कॉलेज शहडोल

Created On :   16 Jan 2025 5:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story