- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- सीईओ जिला पंचायत की कुर्सी दो माह...
Shahdol News: सीईओ जिला पंचायत की कुर्सी दो माह से खाली

- आईएएस अंजली रमेश 26 जनवरी से अवकाश पर गईं, बाद में कैडर बदलकर महाराष्ट्र लिया
- काम ज्यादा होने के कारण शहडोल में सीइओ की कुर्सी भरने की मांग की जा रही है।
- जिला पंचायत सीइओ का प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रिका सिंह के पास है।
Shahdol News: जिला पंचायत में सीइओ की कुर्सी दो माह से खाली है। आईएएस अंजली रमेश यहां बतौर जिला पंचायत सीइओ सेवाएं दे रहीं थी, लेकिन अचानक 26 जनवरी से पहले वे अवकाश पर चलीं गईं तब से व्यवस्था प्रभार के भरोसे ही चल रही है। इस बीच वो एक मार्च को यहां आईं और सामान लेकर 6 मार्च को चली गईं।
बताया कि कैडर बदलकर महाराष्ट्र ले लिया है। सीइओ के शहडोल छोडऩे को लेकर यह भी बताया जा रहा है कि वे दक्षिण भारत में पली बढ़ीं हैं और शहडोल की ठंडी बर्दाश्त नहीं हुई। जनवरी में कड़ाके की ठंड पडऩे के दौरान अचानक तबियत बिगडऩे पर पहले अवकाश पर गईं फिर मध्यप्रदेश से ही मोह भंग हो गया और कैडर बदल लीं।
इधर, जिला पंचायत सीइओ का प्रभार अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुद्रिका सिंह के पास है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पीएम आवास से लेकर केंद्र व राज्य सरकार की कई योजनाओं का संचालन होता है। काम ज्यादा होने के कारण शहडोल में सीइओ की कुर्सी भरने की मांग की जा रही है।
अधिकारी के नहीं होने के कारण काम पर असर पडऩे से पंचायतों में व्यवस्था को लेकर असंतोष भी पनप रहा है।
Created On :   2 April 2025 12:48 PM IST