Shahdol News: मेडिकल जाने वाली बसस्टैंड रोड जर्जर, एम्बुलेंस और स्टॉफ के वाहन आए दिन हादसे के शिकार

मेडिकल जाने वाली बसस्टैंड रोड जर्जर, एम्बुलेंस और स्टॉफ के वाहन आए दिन हादसे के शिकार
  • बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इंदिरा चौक से सडक़ चौड़ीकरण कार्य आवश्यक
  • नगरपालिका द्वारा इंदिरा चौक से बस स्टैंड तक रोड का नवीनीकरण कुछ एक साल पहले ही कराया गया था।
  • मांग भी की जा रही कि जर्जर बस स्टैंड मार्ग की हालत में सुधार किया जाए।

Shahdol News: शासकीय मेडिकल कॉलेज की दूरी संभागीय मुख्यालय से 3-4 किलोमीटर ही है, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए उत्तम सडक़ का अभाव है। मौजूदा समय पर बस स्टैंड से कुदरी रोड मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग के रूप में है लेकिन उसकी संकीर्णता और जर्जर हालत बड़ी बाधा बनी हुई है। मरीजों को लेकर चलने वाले एम्बुलेंस और स्टॉफ के वाहन आए दिन हादसे के शिकार होते हैं अथवा समय पर पहुंचने में परेशानी होती है।

इस परेशानी को देखते हुए मेडिकल कॉलेज पहुंच मार्ग के जीर्णोद्धार की लगातार मांग को देखते हुए गत दिवस प्रवास पर पहुंचे प्रभारी मंत्री व उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा मेडिकल कॉलेज रोड का चौड़ीकरण कर व्यवस्थित मार्ग निर्माण के निर्देश दिए गए। इसके बाद अब इंदिरा चौक से लेकर बस स्टैंड रोड को व्यवस्थित करने की जरूरत महसूस की जा रही है, क्योंकि मेडिकल कॉलेज तक बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस मार्ग का जीर्णोद्धार आवश्यक है। मांग भी की जा रही कि जर्जर बस स्टैंड मार्ग की हालत में सुधार किया जाए।

साल भर में टूट गई रोड

नगरपालिका द्वारा इंदिरा चौक से बस स्टैंड तक रोड का नवीनीकरण कुछ एक साल पहले ही कराया गया था। लेकिन वर्तमान में उसकी हालत जर्जर हो चली है। करीब 8 सौ मीटर की सडक़ में दर्जनों जगहों पर गड्ढे हो चुके हैं। डामर उखड़ चुकी है। जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है।

अतिक्रमण भी बड़ी परेशानी- विगत वर्ष नगरपालिका द्वारा बस स्टैंड रोड के चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण का कार्य शुरु कराया गया था, लेकिन अतिक्रमण के चलते कार्य बीच में ही रुक गया। बताते हैं कि अतिक्रमण हटाए बिना ही कार्य शुरु करा दिया गया, जिसे बीच में बंद करना पड़ा। नागरिकों की मांग है कि बस स्टैंड तक बेहतर सडक़ बनाई जाए।

इंदिरा चौक से बस स्टैंड तक रोड के चौड़ीकरण एवं नाली निर्माण की योजना है। इस वित्तीय वर्ष में इसे पूरा कर लिया जाएगा। जहां अतिक्रमण की स्थिति है उन्हें हटाया जाएगा।

अक्षत बुंदेला, सीएमओ नपा

Created On :   2 April 2025 12:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story