- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पौनांग मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु...
Shahdol News: पौनांग मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की प्रतिमा बर्तन दुकान में मिली, आरोपी फरार
- पुलिस प्रतिमा को थाने ले आई है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
- पौनांग मंदिर के अलावा आसपास सात मंदिरों में प्रतिमा चोरी हुई है।
Shahdol News: सोहागपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत पौनांग मंदिर से 6 जनवरी की शाम को चोरी गई भगवान की अष्टधातु की मूर्ति सोहागपुर के बर्तन व्यापारी के यहां मिली। पुलिस ने मूर्ति चोरी के फौरन बाद सभी बर्तन व सोना-चांदी के व्यापारियों को सूचित किया था। किसी के द्वारा मूर्ति बेचने के आने पर सूचना देने की बात कही थी।
सोहागपुर थाना प्रभारी ने भूपेंद्रमणि पांडेय ने बताया कि मंगलवार सुबह सोहागपुर के बर्तन व्यापारी निखिल गुप्ता ने मूर्ति बेचने के लिए लाने की जानकारी दी। दुकान पर पहुंचने से पहले ही आरोपी शुभम उर्फ गौरव जायसवाल उम्र 26 वर्ष भाग गया था।
पुलिस प्रतिमा को थाने ले आई है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। सीएसी राघवेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पौनांग मंदिर के अलावा आसपास सात मंदिरों में प्रतिमा चोरी हुई है। इन सभी चोरी के आरोपियों को लेकर भी सुराग तलाशे जा रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य साथियों का नाम सामने आएगा।
गठित होगी टीम
आईजी अनुराग शर्मा ने कहा कि उधिया सहित जिले में अन्य चोरी के मामलों के आरोपियों को पकडऩे के लिए एसपी रामजी श्रीवास्तव को निर्देश दिए हैं। यह भी कहा कि अलग से टीम गठित कर ऐसे मामलों के आरोपियों की धरपकड़ करें।
Created On :   9 Jan 2025 3:53 PM IST