- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 4 वेद 6 शास्त्र एवं 18 पुराण का...
Shahdol News: 4 वेद 6 शास्त्र एवं 18 पुराण का होगा परायण
- श्री लक्ष्मी-नारायण महायज्ञ 2 दिसंबर से, तैयारियों को लेकर हुई बैठक
- आयोजन समिति शीघ्र घोषित कर समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी जाएंगी।
Shahdol News: मोहनराम मन्दिर में 2 दिसंबर से 4 वेद, 6 शास्त्र एवं 18 पुराण के परायण पर आधारित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजित किया जाएगा। प्रपन्नाचार्य शिष्य मंडल एवं शहडोल नगर के श्रद्धालुओं द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले इस महायज्ञ में मुख्य कथावाचक के रूप में ख्यातिलब्ध संत माधवाचार्य को आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
आयोजन को मूर्त स्वरूप प्रदान करने शिष्य मंडल एवं श्रद्धालुओं द्वारा आयोजन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। यज्ञ की तैयारी को लेकर अनंत विभूषित रोहिणीश्वर प्रपन्नाचार्य की उपस्थिति में मोहन राम मन्दिर में रविवार को शिष्य मण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 2 दिसंबर से 11 दिसंबर तक श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जायेगा।
आयोजन समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि आयोजन समिति का गठन कर लिया गया है। जिसमें शहर के गणमान्य नागरिकों, प्रपन्नाचार्य शिष्य मंडल के सभी सदस्यों एवं श्रद्धालुजनों को शामिल किया गया है। आयोजन समिति शीघ्र घोषित कर समिति के सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौपी जाएंगी।
बैठक में आयोजन समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष चंद्रेश द्विवेदी एडवोकेट, संयोजक सूर्यकांत मिश्रा, पदम खेमका, मनोज गुप्ता, राजकुमार खरया, विजय दुबे, उपाध्यक्ष कृष्ण गुप्ता लाला, राजेश गुप्ता, अमरेंद्र श्रीवास्तव, श्रीनिवास पांडे, गौतम राज, सचिव राजाराम पांडे, राजेंद्र गौतम, पंडित लवकुश शास्त्री सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।
Created On :   11 Nov 2024 5:03 PM IST