Shahdol News: किराने की दुकान में लगा संकेतक बोर्ड, औद्योगिक पार्क तक पहुंचने सडक़ नहीं

किराने की दुकान में लगा संकेतक बोर्ड, औद्योगिक पार्क तक पहुंचने सडक़ नहीं
  • भास्कर ऑन द स्पॉट : आधी-अधूरी तैयारियों के कारण पूरा न हो सका उद्यमियों के निवेश का सपना
  • कई महीने तक परेशान होने के बाद जमीन नहीं मिली तो वापस मुंबई चले गए।
  • झांपी टोला के किराना दुकान संचालक भैयालाल ने बताया कि संकेतक बोर्ड गिरे कई महीने हो गए।

Shahdol News: शहडोल से रीवा रोड पर शहर से 17 किलोमीटर दूर औद्योगिक पार्क दियापीपर तक पहुंचने के लिए झांपी टोला में सडक़ किनारे लगाया गया संकेतक बोर्ड गिरा तो उसे वापस नहीं लगाया गया। वहीं बोर्ड अब समीप में भैयालाल के किराना दुकान की खिडक़ी में लगा है। यहां औद्योगिक पार्क दियापीपर की घोषणा 2017 में हुई थी। इस पार्क को निवेश के अनुकूल बनाने का जिम्मा मध्यप्रदेश इंड्रस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन (एमपीआईडीसी) को मिला तो पार्क तक पहुंचने के लिए सात साल में सडक़ नहीं बनी।

औद्योगिक पार्क दियापीपर को विकसित करने मेें लेटलतीफी का नुकसान यह हुआ कि यहां निवेश के इच्छुक उद्यमियों को परेशान होना पड़ा। शहर के युवा मनीष विशनदासानी यहां कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने के लिए मुंबई से सीए की प्रेक्टिस छोडक़र आए। कई महीने तक परेशान होने के बाद जमीन नहीं मिली तो वापस मुंबई चले गए।

इसी मार्ग से निकलते हैं अधिकारी

16 जनवरी को शहडोल में प्रस्तावित रीजनल इंड्रस्ट्रियल कान्क्लेव (आरआईसी) की तैयारियों को लेकर एमपीआईडीसी रीवा के ईडी यूके तिवारी के साथ ही अन्य अधिकारियों से इस मार्ग पर आए दिन आवागमन होता है। झांपी टोला के किराना दुकान संचालक भैयालाल ने बताया कि संकेतक बोर्ड गिरे कई महीने हो गए।

एमपीआईडीसी की फाइलों से बाहर नहीं निकले ये प्रस्ताव

दियापीपर औद्योगिक पार्क में उच्च क्षमता का बिजली सब स्टेशन, पानी की उपलब्धता और चिन्हित एरिया तक पहुंचने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी में सडक़ निर्माण का प्रस्ताव है। जिन पर अब तक काम प्रारंभ नहीं हुआ।

Created On :   9 Jan 2025 6:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story