Shahdol News: पुलिस की जांच में महिला को परेशान करने का एंगल

पुलिस की जांच में महिला को परेशान करने का एंगल
  • लोगों ने कबाड़ के विवाद में हत्या को लेकर पुलिस कार्यशैली पर उठाए थे सवाल
  • मृतक के शव को छुपाने में संदीप पाल द्वारा आरोपियों की सहायता की गई।
  • नागरिकों का कहना था कि पुलिस द्वारा कबाड़ पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई।

Shahdol News: अमलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत ईंटा भट्ठा निवासी राकेश दास पनिका की हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस ने किया तो पूरे मामले में पुलिस की जांच एंगल ही बदल गया। एसपी कुमार प्रतीक के अनुसार पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि संदेही युवराज साहू मृतक की साली को परेशान करता था।

जिस बात को लेकर14 सितंबर को गणेश पंडाल में इनके मध्य विवाद हुआ था। जिसके बाद आरोपी द्वारा अपने साथी कृष्णा यादव उर्फ पण्डित एवं सूजल महोबिया के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से धारदार हथियार से मृतक की हत्या कर दी। मृतक के शव को छुपाने में संदीप पाल द्वारा आरोपियों की सहायता की गई।

इससे पहले राकेश दास पनिका का शव मिलने के बाद स्थानीय नागरिक गुस्से में आ गए और कई वाहनों को जला दिया था। नागरिकों का कहना था कि पुलिस द्वारा कबाड़ पर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई।

इसी का नतीजा रहा कि एक युवक को जान गवानी पड़ी। इधर जांच उपरांत इस पूरे मामले पर पुलिस ने युवराज साहू, कृष्णा यादव, सूजल महोबिया व संदीप पाल को गिरफ्तार किया है।

Created On :   21 Sept 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story