Shahdol News: विश्व क्षय दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन

विश्व क्षय दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन
  • टीबी रोगियों से करें मित्र की तरह व्यवहार
  • जिले को क्षयमुक्त करने की शपथ दिलवाई गई।
  • रोगियों से मित्र की भांति कार्य करते हुए सामाजिक बाधाओं को दूर करने की जरूरत है।

Shahdol News: सामाजिक जागरूकता व क्षय रोगियों के प्रति सभी का व्यवहार सम्मानजनक हो यह सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। ऐसे रोगियों से मित्र की भांति कार्य करते हुए सामाजिक बाधाओं को दूर करने की जरूरत है। तभी हम टीबी मुक्त समाज की परिकल्पना कर सकते हैं।

यह बात सीएमएचओ डॉ. राजेश मिश्रा ने विश्व क्षय दिवस के अवसर पर जिला प्रशिक्षण केन्द्र शहडोल के सभागार में आयोजित संगोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि मरीजों का चिन्हांकन कर जांच समय पर करने के साथ ही उपचार तथा समय-समय पर अनुसरण करने में सबकी सहभागिता जरूरी है।

कार्यक्रम को जिला क्षय अधिकारी डॉ. वाईके पासवान, सिविल सर्जन डॉ. शिल्पी सराफ सहित अन्य अधिकारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

साथ ही जिले को क्षयमुक्त करने की शपथ दिलवाई गई। संगोष्ठी में मेडिकल कॉलेज शहडोल के चिकित्सक डॉ. आकाश रंजन, मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी सीएचसी सिंहपुर डॉ. सुनील स्थापक, जयसिंहनगर डॉ. केएल दीवान सहित जिला क्षय केन्द्र के अधिकारी-कर्मचारी व महिला प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

Created On :   26 March 2025 1:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story