- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री...
Shahdol News: शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण व भूमिपूजन
- 570 करोड़ रूपए के निवेश से होगा 2600 रोजगार सृजन
- टोरेंट पॉवर द्वारा 1600 मेगावाट थर्मल प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ रूपये के निवेश की बात भी कही गई है।
Shahdol News: शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन गुरूवार को यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (इंजीनियरिंग कॉलेज) में होगा। कॉन्क्लेव में 2 हजार से ज्यादा उद्योगपति और 4 हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 11.30 बजे प्रारंभ होकर शाम 4.30 बजे तक चलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देश के प्रमुख उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा करेंगे, यहां निवेशकों के साथ 3 सेक्टोरल सत्र भी होंगे। कॉन्क्लेव के दौरान मुख्यमंत्री 28 औद्योगिक इकाइयों का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। इन इकाइयों में 570 करोड़ रूपए का निवेश और 2600 रोजगार सृजन होगा।
टोरेंट पॉवर द्वारा 1600 मेगावाट थर्मल प्लांट के लिए 18 हजार करोड़ रूपये के निवेश की बात भी कही गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले ही कह चुके हैं कि शहडोल औद्योगिक क्षेत्र में अपार संभावनाओं की भूमि है।
यहां सहयोग और साझेदारी के साथ क्षेत्रीय उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा। उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ नीति संवाद और नवाचार साझा किये जायेंगे। कॉन्क्लेव में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप का भी संबोधन होगा।
Created On :   16 Jan 2025 7:36 PM IST