- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- 15 केंद्रों में ढाई लाख क्विंटल की...
Shahdol News: 15 केंद्रों में ढाई लाख क्विंटल की खरीदी, हजारों किसानों का भुगतान अटका
- उक्त केंद्रों में ढाई लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है
- भुगतान अटकने की बड़ी वजह परिवहन में गति नहीं आना है।
- किसानों को समय पर भुगतान के प्रयास किए जा रहे हैं।
Shahdol News: अपनी उपज बेचने के बाद हजारों किसान ऐसे हैं जिन्हें डेढ़ माह बाद भी एक रुपए का भुगतान नहीं हो पा रहा है। जिले के 53 में 15 ऐसे केंद्र हैं जहां किसानों को अपनी मेहनत का पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है। भुगतान अटकने की बड़ी वजह परिवहन में गति नहीं आना है।
उक्त केंद्रों में ढाई लाख क्विंटल से अधिक धान की खरीदी की जा चुकी है और उठाव का कार्य कुछ हजार क्विंटल ही है। शासन के निर्देशानुसार उपज बेचने के अधिकतम 72 घंटे में किसानों को उनका भुगतान हो जाना चाहिए, लेकिन उपार्जन एजेंसी की अव्यवस्था के चलते ऐसा नहीं हो पा रहा है।
इन केंद्रों में भुगतान शून्य-
उपार्जन एजेंंसी द्वारा जारी किए जाने वाले दैनिक रिपोर्ट के अनुसार 15 से अधिक ऐसे केंद्र हैं, जहां भुगतान की स्थिति शून्य है। इनमें खरीदी केंद्र देवगवां खड्डा, देवरी लफदा, जैतपुर, जैतपुर बिरोड़ी, सुखाड़, खैरा बसही, केशवाही, बनसुकली, झींक बिजुरी, जनकपुर, सीधी, ठेंगरहा, अमझोर, पपौड़, चन्नौड़ी शामिल हैं।
इन केंद्रों में परिवहन की स्थिति दयनीय है। गौरतलब है कि भुगतान की प्रक्रिया तभी पूरी होती है, जब परिवहन पूरा हो जाता है। यहां से परिवहन तो हो रहा है लेकिन उसमें गति नहीं है। यही कारण है कि अब रखने की तक की जगह नहीं बच पा रही है।
- परिवहन में तेजी लाई जा रही है। किसानों को समय पर भुगतान के प्रयास किए जा रहे हैं।
अर्पित सिंह, प्रबंधक एनसीसीएफ
Created On :   9 Jan 2025 6:03 PM IST