Shahdol News: चेट्री चंड्र दिवस पर शहर में निकली शोभायात्रा

चेट्री चंड्र दिवस पर शहर में निकली शोभायात्रा
  • हर-हर झूलेलाल, घर-घर झूलेलाल से गूंजा नगर
  • शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल समाजजनों ने हर-हर झूलेलाल, घर-घर झूलेलाल के जयकारे लगाए।

Shahdol News: भगवान झूलेलाल जी के 1075वें जन्मोत्सव चेट्री चंड्र दिवस पर रविवार को विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा भगवान झूलेलाल मंदिर से प्रारंभ होकर इंदिरा चौक, गुरूनानक चौक, न्यू गांधी चौक, जैन मंदिर, सिंधी बाजार होते हुए मोहन राम मंदिर में संपन्न हुई।

शोभायात्रा में बड़ी संख्या में शामिल समाजजनों ने हर-हर झूलेलाल, घर-घर झूलेलाल के जयकारे लगाए। शोभायात्रा में शामिल समाजजनों के स्वागत के लिए रास्ते में शरबत का इंतजाम किया गया। बीच-बीच में डीजे की धुन पर युवाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

झूलेलाल सेवा मंडल, पूज्य सिंधी पंचायत, सिंधु नवयुवक सेवा मंडल, भारतीय सिंधु संभा, झूलेलाल बालक युवा मंडल, सिंधु महिला सुख-दुख समिति, सिंधु शक्ति महिला समिति, सिंधु ज्योति महिला कल्चर सोसायटी और जिये सिंधु सेवा समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित धार्मिक आयोजन में रविवार सुबह 11 बजे भजन, कीर्तन और आरती उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में शहर से पहुंचे विशिष्टजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Created On :   31 March 2025 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story