Shahdol News: चालू बिजली लाइन से तार चोरी के 10 आरोपी गिरफ्तार

चालू बिजली लाइन से तार चोरी के 10 आरोपी गिरफ्तार
  • प्रकरण में सभी 10 आरोपी खैरहा पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं।
  • चार आरोपियों को 20 जनवरी को गिरफ्तार किया जा चुका था।

Shahdol News: चालू बिजली लाईन (तार) चोरी करने वाले संगठित गिरोह के 6 माह से फरार चल रहे अंतिम आरोपी गुलाम हुसैन उर्फ राजा कबाड़ी 49 वर्ष पिता स्वर्गीय जुल्फकार निवासी बस स्टैंड के पास अमलाई थाना चचाई जिला अनूपपुर को 29 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसे मिलाकर प्रकरण में सभी 10 आरोपी खैरहा पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं। गौरतलब है कि एक वर्ष से थाना खैरहा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों (जंगल क्षेत्र) के चालू बिजली लाईन 11000 केव्ही की चोरी की जा रही थी।

बीते 16 अक्टूबर को आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 लाख का मशरुका जब्त करने के बाद चार अन्य आरोपियों को 20 जनवरी को गिरफ्तार किया जा चुका था।

Created On :   31 Jan 2025 3:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story