Shahdol News: नौसिखिए दौड़ा रहे भारी वाहन, दो बसों को ठोकर मारने के बाद दुकान में जा घुसा हाइवा

नौसिखिए दौड़ा रहे भारी वाहन, दो बसों को ठोकर मारने के बाद दुकान में जा घुसा हाइवा
  • ब्यौहारी कॉलेज के पास की घटना, बस में सो रहे चालक-क्लीनर चोटिल, दुकान भी क्षतिग्रस्त
  • हादसे में बस में सो रहे चालक और क्लीनर घायल हो गए, वहीं दुकान धराशायी हो गई।

Shahdol News: नौसिखिए एवं शराब के नशे में चालकों द्वारा बेधडक़ होकर सडक़ों पर भारी वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। आरटीओ, पुलिस और संबंधित विभाग द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण आए दिन सडक़ हादसों के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसी ही घटना बीती रात ब्यौहारी में घटित हुई, जिसमें एक बेलगाम हाइवा सडक़ किनारे खड़े दो बसों को ठोकर मारते हुए सडक़ किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा।

हादसे में बस में सो रहे चालक और क्लीनर घायल हो गए, वहीं दुकान धराशायी हो गई। हादसे के बाद हाइवा चालक मौक से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार ब्यौहारी में बस स्टैंड के पास कॉलेज गेट के सामने दीपक कंपनी की दो बसें अपनी साइड में खड़ी थीं। उसमें बस चालक व क्लीनर सो रहे थे।

रात करीब ढाई बजे रीवा की ओर से आ रहे खाली हाइवा के चालक ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराने के बाद रांग साइड की ओर चला गया, जहां अपने साइड में खड़े दोनों बसों को ठोकर मारते हुए दुकान में जा घुसा। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल ब्यौहारी में भर्ती करवाया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और प्रकरण दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।

चालकों के सत्यापन में बरती जा रही लापरवाही

बड़े चार पहिया वाहन चलाने वाले चालकों के सत्यापन एवं उनकी योग्यता को लेकर प्रशासन द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। आरटीओ और न ही यातायात पुलिस द्वारा इस बात की तस्दीक नहीं की जाती कि ट्रक और हाइवा-ट्रेजर जैसे भारी वाहन चलाने वाले चालक नशे में तो नहीं हैं। उनके पास वैध लाइसेंस है अथवा नहीं। देखने में आता है कि कई बार चालक बगल में बैठे रहते हैं और उनके सहायक क्लीनर गाड़ी दौड़ाते रहते हैं।

ज्यादातर हादसों में देखा गया है कि चालक नशे की हालत में थे, इसके बाद भी नशेड़ी चालकों पर कार्रवाई नहीं होती। पड़ोसी जिले में पुलिस ने शराबी चालकों पर अभियान चलाया हुआ है, लेकिन यहां ऐसी कार्रवाई नहीं हो रही है। आरटीओ को फुर्सत नहीं कि चालकों का परीक्षण करें।

Created On :   14 Feb 2025 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story