Shahdol News: अमरकंटक में नहीं मिले एक भी गिद्ध, बुढ़ार व जैतपुर में मिले 63 गिद्ध

अमरकंटक में नहीं मिले एक भी गिद्ध, बुढ़ार व जैतपुर में मिले 63 गिद्ध
  • पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष गिद्ध गणना दौरान दोनों वन परीक्षेत्र में गिद्धों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
  • गिद्धों की गणना सूर्योदय होते ही सुबह 6 बजे से की गई।

Shahdol News: अनूपपुर वनमंडल अंतर्गत सभी सात वन परिक्षेत्रों में 17-18 एवं 19 फरवरी को तीन दिवसीय विलुप्त होते गिद्धों के संरक्षण हेतु गिद्धों की गणना का कार्य किया गया। वन परिक्षेत्र राजेंद्रग्राम, अमरकंटक, जैतहरी, कोतमा एवं बिजुरी में गिद्धों की उपस्थिति नहीं मिली है। इसी प्रकार शहडोल जिले के दक्षिण वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र बुढ़ार व जैतपुर में 63 गिद्द्ध मिले। इसमें 53 व्यस्क और 10 अव्यस्क हैं।

वहीं अनूपपुर के अहिरगवां वन परिक्षेत्र के कठौतिया पूर्व, पश्चिम एवं जुगवारी बीट, अनूपपुर वन परिक्षेत्र के बड़हर, किरर एवं औढेरा के जंगलों में दो प्रकार के भारतीय एवं सफेद प्रजाति के गिद्ध जो विभिन्न प्रकार के पेड़ों तथा चट्टानों में घोंसला बनाकर निवास कर रहे हैं मिले हैं।

अनूपपुर वन मंडल में तीन दिनों की गणना दौरान 1226 भारतीय एवं सफेद प्रजाति के गिद्ध गणना के दौरान प्रत्यक्ष रूप से दिखे, जबकि गिद्धों के पेड़ों तथा चट्टानों में बनाए गए 316 घोंसला प्रत्यक्ष रूप से देखा गया। पिछले वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष गिद्ध गणना दौरान दोनों वन परीक्षेत्र में गिद्धों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।

वन परिक्षेत्र अहिरगवां में पूर्व वर्षों की तरह अधिक संख्या में तथा अनूपपुर वन परिक्षेत्र में भी पूर्व की तरह अधिक संख्या में गिद्धों की उपस्थिति मिल रही है। गिद्धों की गणना में परिक्षेत्राधिकारी, परिक्षेत्र सहायक, वनपाल, वनरक्षकों के साथ सुरक्षा श्रमिकों एवं स्थानीय जनों का सहयोग लिया गया। गिद्धों की गणना सूर्योदय होते ही सुबह 6 बजे से की गई।

Created On :   21 Feb 2025 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story