Shahdol News: 6 राज्यों से पहुंचे 12 बड़े उद्योगपति, शहडोल में खुलेंगे समृद्धि के द्वार

6 राज्यों से पहुंचे 12 बड़े उद्योगपति, शहडोल में खुलेंगे समृद्धि के द्वार
  • इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न विभाओं ने प्रदर्शनी लगाई।
  • कॉन्क्लेव में शामिल 40 से अधिक उद्योगपतियों ने निवेश के कई प्रस्ताव दिए।
  • रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने औद्योगिक पार्क दियापीपर का भूमिपूजन किया।

Shahdol News: संभाग मुख्यालय शहडोल में प्रदेश की सातवीं रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरूवार को हुआ। यहां देशभर के 6 राज्यों से 12 बड़े उद्योगपतियों के साथ ही एमएसएमई सेक्टर मिलाकर 5 हजार से ज्यादा उद्यमियों ने सहभागिता निभाई। उद्योगपतियों ने शहडोल में कोयला, ऊर्जा और इस्पात के क्षेत्र में दिल खोलकर निवेश के प्रस्ताव दिए।

कॉन्क्लेव में शामिल 40 से अधिक उद्योगपतियों ने निवेश के कई प्रस्ताव दिए। उद्योगपतियों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की औद्योगिक संवर्धन नीति की प्रशंसा की। कहा कि प्रदेश की निवेश नीति उद्योगों के अनुकूल है। मध्यप्रदेश निवेश की दृष्टि से आदर्श राज्य है। यहां तय समय-सीमा में निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही है। प्रदेश में पर्याप्त बिजली पानी और अधोसंरचना की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

देश के 6 राज्यों से इन उद्योगपतियों ने की शिरकत

कमल किशोर सारडा सीएमडी सारडा एनर्जी रायपुर, अनंत अग्रवाल एमडी ओरिएंट पेपर एण्ड इंडस्ट्रीज लिमिटेड कोलकाता, रवि कुमार प्रेक्की, राष्ट्रीय व्यापार प्रमुख सीबीएम रिलायंस इंडस्ट्रीज मुंबई, हर्ष त्रिवेदी एमडी रमणीक पावर बालाघाट, कल्याण कुमार हाजरा निदेशक जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता, नरेंद्र गोयल एमपी श्रीबजरंग पॉवर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर, पुष्पेंद्र सिंह डायरेक्टर उमरिया ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड पंजाब, नवीन सिंह वाइस प्रेसिडेंट टोरेंट पावर लिमिटेड अहमदाबाद, उमाशंकर अग्रवाल सीएमडी डीडीटीसी एक्जिम लिमिटेड अहमदाबाद, प्रकाश रस्तोगी डायरेक्टर एसएम परिमल प्रोसेस प्रा. लिमिटेड, एन फ्रैंकलिन जयाकुमार डायरेक्टर साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड, श्रीकांत परब सीइओ सेक्लिंक रिन्यूएबल प्राइवेट लिमिटेड मुंबई।

मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण एवं भूमिपूजन

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव शहडोल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उप तहसील (टप्पा) कार्यालय भवन चन्नौड़ी, तहसील- जैतपुर, जिला- शहडोल का लोकार्पण राशि 93.40 लाख का किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहडोल संभाग खनिज और वन सम्पदा से भरपूर क्षेत्र है। अमरकंटक मॉ नर्मदा और सोन जैसी पवित्र नदियों का उद्यगम है। यहां उद्योगों के विकास की अपार संभावनाएं है। शहडोल में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से औद्योगिक विकास को नई दिशा मिलेगी।

औद्योगिक इकाई लोकार्पित

मुख्यमंत्री ने शहडोल से प्रदेश भर के अलग-अलग स्थानों पर 572 करोड़ रूपए के 30 औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअल लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंन सागर, मुरैना, इंदौर और उज्जैन में इकाई स्थापित करने वाले इकाई संचालकों ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातें की।

अधिकारियों की तारीफ करते रहना

इंदौर के इकाई संचालक हरदीप सिंह से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने सलाह देने वाले अंदाज मेें कहा- हरदीप जी आप व्यापारी पक्के हो, इसलिए अधिकारियों की तारीफ करते रहियेगा, जिससे मदद मिलेती रहे।

शहडोल संभाग अपार संभावनाओं की भूमि

अनूपपुर जिले में पर्यटन की दृष्टि से अमरकंटक में नर्मदा और सोन नदियों का उद्गम के साथ ही हरियाली से भरपूर धार्मिक और प्राकृतिक आकर्षण का केंद्र है।

उमरिया जिले में बांधवगढ राष्ट्रीय उद्यान ऐसा राष्ट्रीय उद्यान है जो बाघों के गढ़ के नाम से विख्यात है। यहां दुनियाभर से पर्यटक पहुंचते हैं। पर्यटन से रोजगार का यह प्रमुख केंद्र है।

शहडोल जिले में सरसी आइलैंड जल पर्यटन के लिए देश में ख्याति की ओर बढ़ रहा है। शुरूआत के कुछ महीने में ही देश के प्रमुख राज्यों से जल पर्यटन का लुत्फ उठाने पहुंच रहे हैं।

लोक नृत्य गुदुम बाजा से सीएम का स्वागत

प्रदेश की 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का समारोह स्थल में परंपरागत लोक नृत्य गुदुम बाजा से स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय परंपरागत लोक नृत्य के बारे में जानकारी ली तथा इसको बढ़ावा देने की बात भी कही।

शहडोल में विकास का केंद्र बनेगा दियापीपर

क्योंकि औद्योगिक पार्क में उद्योग के अनुकूल सुविधाएं होंगी विकसित

रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने औद्योगिक पार्क दियापीपर का भूमिपूजन किया। यहां 51 हेक्टेयर में भूमि विकसित किया जाएगा। इसके लिए पहली किश्त में 16.13 करोड़ रूपए की मंजूरी मिली है।

दियापीपर की खासियत

- शहडोल-रीवा हाइवे पर शहर से 17 किलोमीटर दूर स्थित। इससे सडक़ की बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

- एमपीआईडीसी द्वारा बिजली की उच्च क्षमता आपूर्ति के लिए सबस्टेशन स्थापित करवाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

- पानी की उपलब्धता के लिए सोन नदी समीप में है, जहां से इंटकवेल बनाकर उद्योगों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति की जाएगी।

प्रदर्शनी में दिखे संस्कृति के रंग

इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में आयोजित 7 वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में विभिन्न विभाओं ने प्रदर्शनी लगाई। स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के तहत आंवला उत्पादन, मधुमक्खी पालन, गोंडी चित्रकला सहित अन्य उत्पादों एवं विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अवलोकन आमंत्रित उद्योगपतियों एवं अधिकारियों ने करते हुए सराहना की।

उद्योगपतियों को रास आई खनिज सम्पदा

टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेंट नवीन कुमार सिंह ने कहा कि प्रदेश की निवेश नीति उद्योगपतियों के अनुकूल है। यहां तय समय सीमा में सभी तरह के प्रस्तावों को मंजूरी दी जा रही है। प्रदेश में पर्याप्त बिजली पानी और अधोसंरचना की सुविधाएं उपलब्ध हैं। टोरेन्ट पॉवर लिमिटेड आधुनिक तकनीक पर आधारित थर्मल पॉवर प्लांट लगाने जा रहा है। इससे 1 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा। नवकरणी ऊर्जा के क्षेत्र में भी हम निवेश करेंगे।

उद्योगपति हर्ष त्रिवेदी ने कहा कि हमनें मध्यप्रदेश में 50 करोड़ रूपये के निवेश से उद्यम शुरू किया था। इसे प्रदेश की उद्योग हितैषी नीति के कारण हमने 350 करोड़ के निवेश तक पहुचाया है। हम अब 500 करोड़ का निवेश करेगे। मध्यप्रदेश में अच्छी सडक़ें, रेलमार्ग और अन्य सुविधाएं उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रही हैं। जिस प्रदेश में कभी बिजली की कमी थी अब वह दूसरे राज्यों को बिजली दे रहा है।

रिलायंस एनर्जी के रवि कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ने संभागों में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन करके साहसी कदम उठाया है। यह छोटे और बड़े दोनों निवेशकों के लिए बड़ा अवसर दे रहा है। रिलायंस ने शहडोल में नेचुरल गैस पर आधारित उद्योग 20 वर्ष पहले स्थापित किया था इसमें 6 हजार करोड़ का निवेश करके शहडोल से फूलपुर उत्तरप्रदेश तक 250 किलोमीटर तक गैसपाईप लाईन बिछाई गई है। यह पूरा क्षेत्र गैस आधारित उद्योगों की स्थापना के लिए सबसे अनुकूल क्षेत्र है।

उद्योगपति कमलकिशोर शारदा ने कहा कि हम शहडोल क्षेत्र में कोयले पर आधारित स्टील का प्लांट लगाने जा रहे हैं साथ ही नवकरणी ऊर्जा एवं थर्मल पॉवर में भी हम निवेश करेंगे। उद्योगों की स्थापना से इस पूरे क्षेत्र में खुशहाली आएगी। हम क्षेत्र के किसानों को हाईब्रिड बीज उत्पादन का प्रशिक्षण देकर क्षेत्र की खेती को भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे।

उद्योगपति नरेन्द्र गोयल ने कहा कि शहडोल क्षेत्र में 3 हजार करोड़ का निवेश करके सरिया बनाएंगे। हमनें यहां कोल ब्लाक लिया है जिसमें शीघ्र उत्खनन होगा।

प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन राघवेन्द्र कुमार सिंह ने कहा आकर्षक नीतियां और सुविधाओं से यह क्षेत्र उन्नति पथ पर आगे बढ़ेगा।

अपर प्रबंध संचालक पर्यटन विदिशा मुखर्जी ने कहा कि देश में मध्यप्रदेश पर्यटन क्षेत्र में अपार संभावनाओं की भूमि है। सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास कर रही है।

कमलदीप ने निवेशकों को पर्यटन के क्षेत्र में आने वाले समय में होने वाले संभावनाओं के संबंध में जानकारी दी। इसी प्रकार हर्ष कपूर, भरत भूषण सहित अन्य लोगों ने टूरिज्म एवं फिल्म क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी।

प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव और खनिज विशेषज्ञों ने खनिज संपदाओं के बारे में जानकारी दी।

एसीएस मनु श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश में 10 वर्षों के दौरान 500 से बढक़र 65 सौ मेगावाट बिजली उत्पादन पहुंचा है। उद्योगों को निर्बाध बिजली उपलब्ध हो रही है।

क्र. इकाई का नाम सेक्टर प्रस्तावित स्थान प्रस्तावित निवेश प्रस्तावित

(रू. करोड़ में) रोजगार

1. टोरेंट पावर लिमिटेड ऊर्जा शहडोल संभाग 18000 7000

2. बजरंग पावर इस्पात खनन उमरिया 3300 1500

3. सेलेक्ट बिल्डर्स नवीरकरण ऊर्जा शहडोल संभाग 2500 1500

4. शारदा एनर्जी एंड खनन शहडोल 2500 3500

मिनिरल्स लिमिटेड

5. ऑरो कोल प्रालि. खनन अनूपपुर 1500 1100

6. जेएमएस माइनिंग खनन शहडोल, अनूपपुर 350 525

उमरिया

7. एसएम प्रिमल सीमेंट,एथेनाल अनूपपुर 300 3000

एवं राइस मिल

8. डीडीटीसी एक्जिम लि. टेक्सटाईल 1200 5000

9. प्रकाश इंडस्ट्रीज लि. खनन उमरिया 250

10. वायएनए इंडस्ट्रीज नवीकरण ऊर्जा शहडोल संभाग 200 1500

11. आरके ग्रुप ऊर्जा शहडोल, अनूपपुर 110 350

उमरिया

12. महावीर कोल खनन कटनी, सिंगरौली 100 100

रिसोर्सेज प्रालि अनूपपुर

13. रमणीक पॉवर ऊर्जा शहडोल 500 1200

14. एमएसएमई शहडोल संभाग 1710 4650

इकाईयों के विभिन्न सेक्टरों के 48 प्रस्ताव कुल 32520 30925

उद्योगपतियों से वन टु वन चर्चा, सुझाव पर अमल, विकास की बातें

-शारदा एनर्जी एंड मिनरल्स के सीएमडी कमल किशोर शारदा ने ग्रीन फील्ड परियोजना के तहत एकीकृत स्टील प्लांट स्थापित करने लगभग 500 एकड़ भूमि अलॉटमेंट किए जाने की बात रखी।

-टॉरेंट पॉवर के वाईस प्रेसिडेंट नवीन सिंह ने 18 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश से 800 मेगावाट के ताप विद्युत परियोजनाएं स्थापित करने की इच्छा ज़ाहिर की। इससे लगभग 7 हज़ार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजग़ार मिलेगा।

- रिलायंस ग्रुप बिजऩेस हेड कोल बेस्ड मीथेन रवि कुमार प्रेक्की ने मीथेन गैस निष्कर्षण के लिए अपनी आगामी कार्य योजना के बारे में बताया।

- गंगा खनिज डायरेक्टर अशोक कुमार चतुर्वेदी ने ऊर्जा, खनन के क्षेत्र में प्रस्तावित परियोजनाओं एवं प्रदेश में भविष्य की निवेश गतिविधियों के संबंध में बताया।

-बजरंग पॉवर एवं इस्पात के एमडी नरेंद्र गोयल ने खनन क्षेत्र में निवेश करने स्टील काम्प्लेक्स स्थापित कर इसके माध्यम से 15 सौ से अधिक रोजग़ार सृजन होने की जानकारी दी।

-डीडीटीसी एक्जि़म के सीएमडी उमाशंकर अग्रवाल ने टेक्सटाइल इंडस्ट्री में एकीकृत टेक्सटाइल मिल स्थापित किए जाने पर योजना से अवगत कराया।

-ओरिएंट पेपर मिल के एमडी एवं सीईओ अनंत अग्रवाल ने पेपर निर्माण इकाई के विस्तारीकरण और उसके आधुनिकीकरण के बारे में अवगत कराया।

-खनन सेक्टर के क्षेत्र में निवेश करने की इच्छा महावीर कोल रिसोर्सेस के डायरेक्टर अनुराग जैन, आरके ग्रुप के सीईओ राजेंद्र कुमार शुक्ला एवं जेएमएस माइनिंग के डायरेक्टर कल्याण कुमार हजऱा ने ज़ाहिर की।

-ग्रीनवुड सोलर सोल्यूशन के सीईओ अनिकेत लाड ने सौर ऊर्जा के क्षेत्र में असीम संभावनाओं को देखते हुए सोलर पैनल निर्माण प्लांट स्थापित किए जाने की कार्ययोजना रखी।

-मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि निवेशक भरोसे के साथ निवेश करें, सभी तरह का सहयोग सरकार देगी।

Created On :   18 Jan 2025 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story