Shahdol News: फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए अभियान का विधायक ने किया शुभारंभ

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए अभियान का विधायक ने किया शुभारंभ
  • सोहागपुर ब्लॉक में फाइलेरिया को जड़ से खत्म करेंगे
  • यह संकल्प लेना है कि इस बीमारी को सोहागपुर विकासखंड में जड़ से खत्म करना है।
  • प्रत्येक नागरिक दवा वितरण बूथ तक आए और दवा का सेवन करें।

Shahdol News: जिले के सोहागपुुर विकासखंड का चयन फाइलेरिया उन्मूलन के लिए किया गया है तो इसके यह भी एक बात है कि यह बीमारी इस ब्लाक के लिए बड़ी समस्या है। हमे आज ही यह संकल्प लेना है कि इस बीमारी को सोहागपुर विकासखंड में जड़ से खत्म करना है।

इसके लिए जरूरी है कि प्रत्येक नागरिक दवा वितरण बूथ तक आए और दवा का सेवन करें। यह बात फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए अभियान के शुभारंभ अवसर पर कोटमा स्थित शासकीय हाईस्कूल में कार्यक्रम के दौरान विधायक मनीषा सिंह ने कही।

उन्होंने बच्चों को हाथी-पांव (फाइलेरिया) उन्मूलन के लिए दवाइयां भी वितरित की। कार्यक्रम में डॉ. केदार सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान सभी को दवा वितरित करने के लिए कर्मचारियों को जवाबदारी सौंपी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा ने बताया कि विकासखण्ड सोहागपुर के सभी ग्रामों में (अर्बन क्षेत्र को छोडक़र) सामूहिक रूप फायलेरिया रोधी दवा का सेवन 2 वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को छोडक़र शेष सभी को किया जाएगा।

ऐसे लोगों को एलबेन्डाजॉल 400 मिली ग्राम एवं डीईसी 100 मिली ग्राम गोली उम्र अनुसार दवा सेवक के समक्ष में 25 फरवरी तक कराया जाना है। अभियान के दौरान 13 फरवरी तक बूथ में और 14 फरवरी को मॉप-अप राउण्ड अप एवं 17 से 25 फरवरी तक छूटे हुये जनसमुदाय को घर-घर भ्रमण कर दवा सेवकों द्वारा दवा सेवन कराया जाएगा।

Created On :   11 Feb 2025 3:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story