Shahdol News: दिन दहाड़े महिला से लूट, रात मेें स्टेशन जा रहे युवक को लूटा

दिन दहाड़े महिला से लूट, रात मेें स्टेशन जा रहे युवक को लूटा
  • अपराधी बेखौफ, जिले में लूट व चोरी जैसी वारदातों में इजाफा
  • लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर आम जनों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
  • नकद रुपए नहीं मिले तो मारपीट कर मोबाइल एवं स्मार्ट वॉच लूट लिया।

Shahdol News: जिले के ब्यौहारी में दिन दहाड़े महिला से लूट के बाद संभागीय मुख्यालय में रात के समय स्टेशन जा रहे युवक को शिकार बनाया गया। हालांकि कोतवाली अंतर्गत हुए युवक से लूट के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन ब्यौहारी घटना के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।

कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे सब्जी मंडी के पास पंचगांव निवासी गगन प्रजापति 23 वर्ष पिता रामाधार के बीती रात उस समय लूट हुई जब वह रेलवे स्टेशन जा रहा था। पैदल स्टेशन जा रहे गनन को रेलवे सब्जी मंडी के पास तीन आरोपियों ने पैसों की मांग की। नकद रुपए नहीं मिले तो मारपीट कर मोबाइल एवं स्मार्ट वॉच लूट लिया। युवक कोतवाली पहुंचा और जानकारी दी। कोतवाली पुलिस गंभीरता दिखाते हुए मौके पर पहुंची और कुछ संदेहियो को हिरासत में लिया, जिन्होंने वारदात को अंजाम देना कबूल कर लिया।

पुलिस ने आरोपी गौरी शंकर सोनी 19 वर्ष पिता सुनील सोनी निवासी वार्ड नंबर 35 शुभम पैलेस के सामने, कृष्णा गुप्ता 22 वर्ष पिता संगम गुप्ता निवासी वार्ड क्रमांक 23 बरौनी होटल के पास तथा शानू खान उर्फ सहनवाज खान 19 वर्ष पिता अमीनयार खान निवासी वार्ड नंबर 29 सरई घाट पुरानी बस्ती के पास से लूटा गया मोबाइल एवं स्मार्ट वॉच बरामद की गई।

इसके एक दिन पहले ब्यौहारी थाना में घर से बाजार जा रही महिला से दिन दहाड़े पर्स व गले में मौजूद सोने का लाकेट छीनकर बदमाश भाग गए। पर्स में एक मोबाइल व सोने का टप्स था। पीडि़त महिला रीता गुप्ता पति राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।

इधर, लूट व चोरी के आरोपी गिरफ्त से बाहर

ब्यौहारी के अलावा सिंहपुर थाना क्षेत्र में हुई लूट तथा चोरी के आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं। सिंहपुर थाना क्षेत्र में सोहागपुर निवासी सराफा कारोबारी के साथ लूट की घटना हुई थी। थाना क्षेत्र के ही ग्राम उधिया में नकद सहित लगभग 10 लाख रुपए की चोरी वारदात हुए महीना भर हो गए।

पुलिस के पास सारे संसाधन होने के बाद भी आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई है। लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर आम जनों में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।

Created On :   16 Dec 2024 6:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story