Shahdol News: गायब हो गई गोड़ारू स्कूल की 11 वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं

गायब हो गई गोड़ारू स्कूल की 11 वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं
  • थाना में प्रकरण दर्ज, अब 24 को फिर से आयोजित होगी परीक्षा
  • पुलिस में दर्ज शिकायत में यह कहा गया है कि कापियां स्कूल से गायब हुईं
  • स्कूल के कमरे से उत्तर पुस्तिकाओं का एक बंडल 14 फरवरी को गायब हो गया।

Shahdol News: विकासखंड गोहपारू अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोड़ारू अंतर्गत कक्षा 11 वीं की परीक्षा की भूगोल विषय की उत्तर पुस्तिकाएं गायब हो जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में प्रभारी प्राचार्य यशवंत सिंह द्वारा गोहपारू थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

जिसमें बताया गया कि स्कूल के कमरे से उत्तर पुस्तिकाओं का एक बंडल 14 फरवरी को गायब हो गया। स्कूल में अध्ययनरत 24 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। अब यह परीक्षा दोबारा 24 फरवरी को आयोजित की जाएगी। दूसरी ओर थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरु कर दिया है।

किया गया लीपापोती का प्रयास

मामले में लीपापोती किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। पुलिस में दर्ज शिकायत में यह कहा गया है कि कापियां स्कूल से गायब हुईं, लेकिन यह नहीं बताया गया कि किसकी लापरवाही ऐसा हुआ। वहीं इस बात की चर्चा है कि परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन केंद्र में जमा करने ले जाया जा रहा था। गोहपारू पहुंचने के पहले रास्ते में उस समय कापियां गायब हुईं जब ले जाने वाला शख्स चाय-नाश्ता करने रुका था।

लोगों का कहना है कि मामला जो हो लेकिन कापियां गायब होने के इस गंभीर मामले में जिला शिक्षाधिकारी द्वारा भी हीलाहवाली की गई। किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अब छात्रों को दोबारा परीक्षा देना पड़ेगा।

- मामले की सूचना गोहपारू थाने में दर्ज कराई गई है। प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ 16 फरवरी को भोपाल दी गई थी, वहां से मिले निर्देशानुसार 24 तारीख को पुन: परीक्षा ली जाएगी। मामले में किसकी लापरवाही है, इसकी भी जांच कराई जा रही है।

फूलसिंह मारपाची, जिला शिक्षाधिकारी शहडोल

Created On :   21 Feb 2025 1:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story