Shahdol News: कैसे चले उद्योग, लो वोल्टेज के कारण घंटों मशीन बंद

कैसे चले उद्योग, लो वोल्टेज के कारण घंटों मशीन बंद
  • अघोषित कटौती ऐसी कि 24 में 10 घंटे बिजली आपूर्ति ठप, उद्यमी परेशान
  • बिजली आपूर्ति बहाल भी रहती है तो लो वोल्टेज के कारण मशीन चलाना मुश्किल हो गया है।
  • बिजली की समस्या को लेकर कुछ दिन पहले ही बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन सौंपा गया था।

Shahdol News: शहर के आसपास संचालित छोटे उद्यमियों को इकाई चलाने में बिजली की समस्या गंभीर होती जा रही है। कोटमा तिराहा से आगे ठाड़ी पाथर क्षेत्र में संचालित फ्लाईएश ब्रिक्स की इकाईयों को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण इकाई चलाना मुश्किल हो गया है। यहां बिजली की अघोषित कटौती का आलम यह है कि कई बार तो 24 घंटे में 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप होना जैसे आम बात हो गई है।

बिजली आपूर्ति बहाल भी रहती है तो लो वोल्टेज के कारण मशीन चलाना मुश्किल हो गया है। मशीन चलाने लिए 420 किलोवॉट सप्लाई जरूरी है पर 370-380 किलोवॉट बिजली की आपूर्ति हो रही है। छोटे उद्यमियों ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत की पर समाधान नहीं हुआ।

लो वोल्टेज के कारण मशीन में खराबी आ रही है। दो दिन पहले ही 50 हजार रूपए का नुकसान हो गया है। लो वोल्टेज के साथ ही अघोषित कटौती के कारण भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लाइनमैन को सूचना देनी हो तो फोन तक नहीं उठाते हैं।

अमित राजपाल उद्यमी फ्लाईऐश ब्रिक्स इकाई

बिजली की समस्या को लेकर कुछ दिन पहले ही बिजली विभाग के अधिकारियों को आवेदन सौंपा गया था। तब जल्द सुधार की बात कही गई पर कुछ भी नहीं हुआ। लाइन फाल्ट होने के बाद सुधार में बहुत समय लगता है। तब तक मशीन बंद रहती है।

कपिल बहरानी उद्यमी फ्लाईएश ब्रिक्स इकाई

Created On :   3 Feb 2025 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story