Shahdol News: आदिवासी छात्रों को आवास सहायता योजना में संभागीय मुख्यालय का लाभ नहीं मिलने का मामला

  • त्रुटि सुधारने भोपाल भेजी जानकारी
  • शहडोल संभागीय मुख्यालय में रहने वाले आदिवासी छात्रों को जिला मुख्यालय मानकर सहायता राशि दी जा रही है।
  • संभागीय मुख्यालय में यह राशि हर माह दो हजार रूपए हैं, वहीं जिला मुख्यालय में एक हजार 250 रूपए है

Shahdol News: आदिवासी छात्रों को महाविद्यालय व उच्च शिक्षा की पढ़ाई के दौरान कमरे का किराया देने के लिए चलाई जा रही आवास सहायता योजना में त्रुटि सुधार के लिए जनजातीय कार्य विभाग शहडोल द्वारा भोपाल जानकारी भेजी जाएगी।

योजना में शहडोल संभागीय मुख्यालय में रहने वाले आदिवासी छात्रों को जिला मुख्यालय मानकर सहायता राशि दी जा रही है। संभागीय मुख्यालय में यह राशि हर माह दो हजार रूपए हैं, वहीं जिला मुख्यालय में एक हजार 250 रूपए है।

जनजातीय कार्य विभाग भोपाल में ऑनलाइन सिस्टम में शहडोल को जिला मुख्यालय मानने के कारण योजना से लाभान्वित छात्रों को हर माह 850 रूपए का नुकसान हो रहा है।

जनजातीय कार्य विभाग शहडोल के सहायत आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने बताया कि ऑनलाइन सिस्टम में सुधार के लिए प्रस्ताव भेजा जा रहा है। भोपाल से सुधार के बाद छात्रों को लाभ मिलने लगेगा।

Created On :   6 Dec 2024 6:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story