Shahdol News: सरकारी विभाग ही जमा नहीं कर रहे बिजली बिल, 51 पर 10 करोड़ बकाया

सरकारी विभाग ही जमा नहीं कर रहे बिजली बिल, 51 पर 10 करोड़ बकाया
  • सरकारी विभाग ही जमा नहीं कर रहे बिजली बिल
  • 51 पर 10 करोड़ बकाया
  • एडवांस में बिजली बिल जमा करने वित्त विभाग के निर्देश एक माह बाद भी बेअसर

Shahdol News: जिले के 51 सरकारी विभागों पर 10 करोड़ 65 लाख रूपए बिजली बिल बकाया है। कहीं 6 माह तो कहीं सालभर से बिजली बिल जमा नहीं होने के बाद बकाए की राशि में लगातार इजाफा हो रहा है। कई विभागों में बकाया बिजली करोड़ों रूपए तक पहुंच जाने के बाद अब बिजली विभाग के कर्मचारी सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं तो बकाया राशि जमा करने के बजाए विभाग प्रमुख तारीख पर तारीख दे रहे हैं। बिजली बिल में करोड़ों रूपए बकाया राशि की यह स्थिति तब है जब मध्यप्रदेश सरकार के वित्त विभाग द्वारा 10 फरवरी को सभी विभाग प्रमुखों को पत्र जारी कर स्मार्ट मीटर लगने के बाद एडवांस में बिजली बिल जमा करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है।

पंचायत, हॉस्टल का बिजली बिल करोड़ों में बकाया- सर्वाधिक बिजली पंचायतों का बकाया है। इसमें जल प्रदाय से लेकर पंचायतों के 720 कनेक्शन में 3 करोड़ 73 लाख 55 हजार रूपए बिजली बिल बकाया है। दूसरे बड़े बकाएदार में जनजातीय कार्य विभाग के कार्यालय और हॉस्टल शामिल हैं। यहां 1 हजार 9 कनेक्शन में बकाया बिजली बिल 1 करोड़ 80 लाख 26 हजार रूपए है। अन्य विभागों में नगर परिषद जल प्रदाय के 191 कनेक्शन में 82 लाख, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण 193 कनेक्शन में 58 लाख, महिला एवं बाल विकास विभाग के 669 कनेक्शन में 50 लाख 76 हजार, पुलिस विभाग के 67 में 28 लाख 51 हजार, नगर पालिका सड़क बत्ती 62 में 24 लाख 66 हजार, राजस्व विभाग 32 में 23 लाख 17 हजार, पीएचई 59 में 15 लाख 35 हजार, जल संसाधन 37 में 14 लाख 78 हजार, बीएसएनएल 43 में 14 लाख 8 हजार सहित 51 विभाग के 3 हजार 904 कनेक्शन में 10 करोड़ 65 लाख 17 हजार रूपए बिजली बिल बकाया है।

वित्त विभाग के यह हैं निर्देश- स्मार्ट मीटर को देखते हुए पुराना किसी भी प्रकार का बिजली बिल बकाया नहीं रखा जाए। स्मार्ट मीटर रिचार्ज में बजट का इंतजाम करने के लिए वित्तीय वर्ष अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक जिस माह सर्वाधिक बिल आया उस राशि का दोगुना राशि एडवांस मेें इंतजाम कर रखा जाए। जिससे बिजली बिल जमा करने में बजट संबंधी परेशानी नहीं हो।

स्मार्ट मीटर : आयुर्वेद अस्पताल का कनेक्शन कटा, मरीज परेशान-

गुरूवार सुबह जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में पत्नी मधु को इलाज के लिए पहुंचे लालचंद सोनी को कई घंटे तक इसलिए इंतजार करना पड़ा क्योंकि यहां बिजली कट गई थी। विभाग द्वारा तीन माह का लगभग 52 हजार रूपए का बिजली बिल 19 मार्च को जमा किया गया, लेकिन बकाया राशि होने के कारण स्मार्ट मीटर से ऑटोमेटिक बिजली कट गई। इसके बाद विभाग के कर्मचारी कनेक्शन जुड़वाने परेशान हुए, लेकिन कनेक्शन तभी जुड़ा जब बकाया राशि ऑनलाइन जमा प्रदर्शित हुआ।

Created On :   22 March 2025 12:04 PM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story